मीका सिंह के शो 'स्वयंवर - मीका दी वोटी' (Swayamvar Mika Di Vohti) को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. मीका के स्वयंवर में एक से बढ़ कर एक खूबसूरत कंटेस्टेंट्स आई हुई हैं. इनमें से कुछ कंटेस्टेंट्स ऐसी भी हैं, जिनकी मीका के साथ अच्छी बॉन्डिंग हो गई है. अब इनमें से मीका की रानी कौन बनेगी वो तो समय बतायेगा, लेकिन उससे पहले हिना खान (Hina Khan) ने इन्हें बताया कि खुद से प्यार कैसे करते हैं.
मीका के स्वयंवर में हिना
अपने फैशन स्टेटमेंट से हर किसी के दिल पर राज करने वाली हिना खान ने 'स्वयंवर - मीका दी वोटी' में पहुंचकर शो की रौनक बढ़ा दी. स्वयंवर में हिना को देख कर मीका सिंह भी बेहद खुश दिखे. बाकी उनकी रानियों का जो हौसला बढ़ा वो अलग है. असल में हिना खान मीका के स्वयंवर पर शो की कंटेस्टेंट्स का कॉन्फिडेंस बढ़ाने के लिये गई थीं.
इंडस्ट्री छोड़कर खेती में बिजी Ratan Rajput, क्यों नहीं करना चाहती शादी?
हिना खान का मानना है कि किसी और को प्यार करने से पहले खुद से प्यार करना जरूरी है. अपनी इसी सोच को लेकर हिना 'स्वयंवर - मीका दी वोटी' में पहुंचीं. इसके बाद उन्होंने मीका की दुल्हनियां बनने आईं कंटेस्टेंट्स को ग्रूमिंग ट्रेनिंग भी दी. हिना से ट्रेनिंग लेने के बाद सभी कंटेस्टेंट्स में एक अलग कॉन्फिडेंस देखने को मिला. शो में हिना को देख कर उनके फैंस का एक्साइटमेंट भी सातवें आसमान पर दिखा.
इस वजह से अब तक सिंगल हैं Akshara Singh, एक्ट्रेस ने बताई सालों से दबी सच्चाई
मीका किसे बनायेंगे अपनी दुल्हन
'स्वयंवर - मीका दी वोटी' में मीका सिंह का एक्ट्रेस मॉडल चंद्राणी दास, मनप्रीत कौर और प्रांतिका के साथ अच्छा बॉन्ड देखा गया है. वहीं जब शो में फराह खान ने मीका के दिल की बात जाननी चाही, तो मीका ने प्रांतिका का नाम लिया है. यानी मीका सिंह को सारी कंटेस्टेंट्स में से प्रांतिका का साथ सबसे ज्यादा पसंद है. मीका की बातों से लगता है कि वो प्रांतिका के साथ आगे जाना चाहेंगे, लेकिन शो में आगे क्या होना वाला है. इस पर कुछ भी कहना थोड़ा मुश्किल है. आपको क्या लगता है मीका किसे अपनी दुल्हनियां बनायेंगे?