फेमस सिंगर मीका सिंह ने घोड़ी चढ़ने की पूरी तैयारी कर ली है. मीका अपने स्वयंवर में अपनी दुल्हनिया की तलाश कर रहे हैं. लेकिन अब लगता है मीका को उनकी पसंद की लड़की मिल गई है. अब ये लड़की कौन है, जिसपर मीका सिंह का दिल आया है, आइए आपको बताते हैं....
इस लड़की पर आया मीका सिंह का दिल
मीका सिंह के स्वयंवर- मीका दी वोटी में यूं तो कई खूबसूरट और टैलेंटेड लड़कियां मीका सिंह से शादी करने का सपना लेकर आई हैं. सभी मीका को इंप्रेस करने की पूरी कोशिश कर रही हैं. लड़कियां तो खुलेआम मीका के लिए अपने प्यार का इजहार कर रही हैं. लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये था कि आखिर मीका किस लड़की से सबसे ज्यादा इंप्रेस हुए हैं. अब इस सवाल का जवाब भी मीका सिंह ने खुद ही दे दिया है.
बॉयफ्रेंड को मनाने की Amrapali Dubey ने बताई खास ट्रिक, फैंस को पसंद आया आइडिया, बोले- अइयो...
Koffee With Karan: 'इतने मोटे हो गए थे', जब अनिल कपूर ने शिल्पा शेट्टी के लिप्स का उड़ाया था मजाक
फराह खान ने लिया लड़कियों का टेस्ट
मीका के स्यवंयर के लेटेस्ट एपिसोड में फराह खान ने ग्रैंड एंट्री ली. फराह खान मीका सिंह को अपना भाई मानती हैं. ऐसे में फराह खान ने सभी लड़कियों से मिलकर उनका टेस्ट लिया और ये जानने की कोशिश की कि आखिर उनके भाई मीका के लिए कौन सी लड़की सबसे बेस्ट रहेगी.
शो के एक प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि लड़कियों से मिलने के बाद फराह खान मीका सिंह को सभी लड़कियों की खूबियां और खामियां बताती हैं. फराह खान प्रांतिका (स्वयंवर में आई कंटेस्टेंट) के बारे में बात करते हुए कही हैं कि वो छोटी बच्ची की तरह है. इसपर मीका कहते हैं- मुझे अभी तक प्रांतिका सबसे बेस्ट लगी है. ये सुनकर फराह खान भी खुश हो जाती हैं.
मीका सिंह ने ये तो खुलासा कर दिया है कि सभी लड़कियों में उनका दिल प्रांतिका ने जीता है. अब क्या मीका प्रांतिका संग अपने रिश्ते की ढोर को शादी का नाम देंगे या नहीं ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा. लेकिन फैंस ये जानकर खुश हैं कि मीका को प्रांतिका पसंद आ रही हैं.