scorecardresearch
 

Kapil Sharma Show में कई बार आ चुकी हैं Taapsee Pannu, कीकू शारदा ने मारा ताना

तापसी पन्नू और ताहिर राज भसीन दोनों ही कपिल शर्मा के साथ कई मस्ती भरे गेम्स भी खेलते इस दौरान नजर आएंगे. कीकू शारदा वीडियो में कहते नजर आते हैं कि अक्षय कुमार यहां से निकले नहीं कि तापसी जी इधर से आ जाती हैं.

Advertisement
X
तापसी पन्नू, कीकू शारदा
तापसी पन्नू, कीकू शारदा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कपिल के शो का नया प्रोमो आया सामने
  • कीकू शारदा बोले- हमें खरीद लो

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू आजकल अपनी फिल्म 'लूप लपेटा' के प्रमोशन्स में काफी व्यस्त चल रही हैं. हाल ही में वह अपने को-स्टार ताहिर राज भसीन संग 'द कपिल शर्मा शो' में नजर आईं. वह यहां अपनी फिल्म का प्रमोशन करने गई थीं. सोशल मीडिया पर इस शो के कई वीडियोज सामने आए हैं, जिसमें कॉमेडियन्स तापसी पन्नू की टांग खींचते नजर आ रहे हैं और इन्हीं में से एक कीकू शारदा भी हैं. कीकू शारदा एक्ट्रेस से कहते हैं कि वह एक के बाद एक फिल्म कर रही हैं, जैसे अक्षय कुमार और आयुष्मान खुराना करते हैं. आप तीनों ही इस शो में बार-बार चले आते हैं, आखिर चल क्या रहा है?

Advertisement

प्रोमो देखकर रोक नहीं पाएंगे अपनी हंसी
तापसी पन्नू और ताहिर राज भसीन दोनों ही कपिल शर्मा के साथ कई मस्ती भरे गेम्स भी खेलते इस दौरान नजर आएंगे. कीकू शारदा वीडियो में कहते नजर आते हैं कि अक्षय कुमार यहां से निकले नहीं कि तापसी जी इधर से आ जाती हैं. तापसी जी यहां से निकली नहीं कि आयुष्मान खुराना आ जाते हैं. आखिर आप तीनों मिलकर हमें खरीद क्यों नहीं लेते हैं? असली लूप लपेटा तो यहां चल रहा है. इसपर तापसी ठहाके मारकर हंसती नजर आती हैं. 

एक और प्रोमो में कपिल शर्मा एक्ट्रेस की टांग खींचते नजर आए. कपिल पूछते हैं कि तापसी आप फिल्म की शूटिंग के बीच से अपनी दूसरी फिल्मों के प्रमोशन्स के लिए समय निकालती हैं या फिर इसका पलट करती हैं? इसपर तापसी कहती हैं कि आजकल फिल्म इतनी देर में शूट हो जाती है, जितना समय आप फिल्म के प्रमोशन्स के लिए निकलते हैं. अगर मैं फिल्म को प्रमोट न करूं तो इतनी देर में मैं पांच और फिल्में कर लूं.

Advertisement

The Kapil Sharma Show: कृष्णा अभिषेक ने Alia Bhatt को पूछा- 'कब आ रही है Kapoor & Bahus'

तापसी पन्नू के पास इस साल कई फिल्में हैं. 'लूप लपेटा' कुछ ही दिनों में रिलीज होने को तैयार है. इसके अलावा यह मिथाली राज की बायोपिक 'शब्बाश मिट्ठु' में नजर आएंगी. प्रतीक गांधी संग 'वो लड़की है कहां?' में दिखाई देंगी. इसके साथ ही तापसी, अनुराग कश्यप की फिल्म 'दोबारा' और हॉरर फिल्म 'ब्लर' में नजर आएंगी. तापसी के पास दो तमिल और तेलुगू फिल्में भी हैं. 

 

Advertisement
Advertisement