scorecardresearch
 

कभी Kapil Sharma Show को कहा शर्मनाक, अब उसी शो में गेस्ट बने 'Taarak Mehta', हुए ट्रोल

अपने सिटकॉम की तारीफ और कपिल के शो को खराब बताते हुए काफी कुछ कहते नजर आ रहे हैं, लेकिन अब यही शैलेश लोढ़ा 'द कपिल शर्मा शो' में कई लेखकों के साथ नजर आएंगे.

Advertisement
X
कपिल शर्मा, शैलेश लोढ़ा
कपिल शर्मा, शैलेश लोढ़ा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'तारक मेहता' को लोग बुला रहे दोगला
  • कपिल शर्मा के शो में आएंगे साथियों संग नजर

टीवी के पॉपुलर सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम शैलेश लोढ़ा यूजर्स के निशाने पर हैं. दरअसल, एक्टर का एक थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह 'द कपिल शर्मा शो' के बारे में कई चीजें कहते नजर आ रहे हैं. वीडियो में शैलेश शो का मजाक बनाते भी दिखाई दे रहे हैं. अपने सिटकॉम की तारीफ और कपिल के शो को खराब बताते हुए काफी कुछ कहते नजर आ रहे हैं, लेकिन अब यही शैलेश लोढ़ा 'द कपिल शर्मा शो' में कई लेखकों के साथ नजर आएंगे. संजय झाला, मुमताज नसीम और पॉपुलर मीरुथी के साथ शैलेश शो का हिस्सा बनेंगे. सोशल मीडिया पर चैनल ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें चारोx मिलकर कपिल के शो में चार चांद लगा रहे हैं. 

Advertisement

थ्रोबैक वीडियो हो रहा वायरल
शैलेश का यह वीडियो देखने के बाद लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर वह कपिल के शो में आए क्यों हैं, जबकि वह एक बार इस शो की बुराई स्टेज पर करते नजर आ चुके हैं. थ्रोबैक वीडियो में शैलेश कहते हैं कि मैं कुछ कार्यक्रम देखता हूं तो मुझे शर्म आती है. एक ऐसी दादी जो हर व्यक्ति को चूमना चाहती है. एक ऐसी बुआ जो शादी के लिए बेताब है. एक पति जो अपनी पत्नी को प्रताड़ित करता है. मैं उस कार्यक्रम में काम करता हूं, जिसमें एक बेटा हर बात पर अपने पिता के पैर छूता है.

इस थ्रोबैक वीडियो का सहारा लेते हुए कई यूजर्स शैलेश के लेटेस्ट वीडियो पर कॉमेंट कर रहे हैं. चैनल ने जो वीडियो शेयर किया है, उसपर कॉमेंट कर लोग पूछ रहे हैं कि यह शैलेश कैसे इस शो में आ गए. कई यूजर्स तो शैलेश को 'दोगला' तक बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "शैलेश जी यह क्या किया आपने. जिस शो के बारे में इतना कुछ बोल दिया, अब उसी शो में आप चले गए."

Advertisement

Exclusive: The Kapil Sharma शो पर मंडराया Omicron का खतरा, एक हफ्ते के लिए पोस्टपोन हुई शूटिंग

सोनी चैनल ने जो कपिल के शो का वीडियो शेयर किया है, उसमें आप देख सकते हैं कि कपिल और शैलेश दोनों ही एक-दूसरे की टांग खींचते नजर आ रहे हैं. दोनों किस तरह से पैसा बना रहे हैं और काम कर रहे हैं, इस बात पर चर्चा करते दिखाई दे रहे हैं. एक ओर कुछ लोगों ने शैलेश को उनके पुराने वीडियो के लिए ट्रोल किया तो दूसरी ओर कुछ लोग कपिल के शो का नया एपिसोड देखने के लिए बेताब हो रहे हैं. 

 

Advertisement
Advertisement