scorecardresearch
 

ब्रालेट-मिनी स्कर्ट में 'दयाबेन' का सेंसुअस डांस देखा क्या? ग्लैमरस अंदाज से नहीं हटेंगी नजरें

अगर दिशा वकानी (Disha Vakani) का ग्लैमरस अवतार देखने से आप चूक गए हों तो कोई बात नहीं. हम हैं ना. अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको दिशा वकानी के ग्लैमरस अवतार से रूबरू कराएंगे. सोशल मीडिया पर दिशा वकानी का एक पुराना डांस वीडियो वायरल हो रहा है. गाने में दिशा वकानी भिंगरी गा भिंगरी गाने पर डांस कर रही हैं.

Advertisement
X
दिशा वकानी
दिशा वकानी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिशा वकानी का वीडियो वायरल
  • दयाबेन के रोल से चमकी किस्मत

पॉपुलर सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दिशा वकानी (Disha Vakani) यानी दयाबेन का घरेलू अवतार तो आपने देखा ही होगा. साड़ी में टिपिकल गुजराती बहू के रोल में दिशा वकानी का संस्कारी अवतार किसी का भी दिल जीत ले. लेकिन क्या आपने सालों पहले आए दिशा वकानी के बोल्ड और ग्लैमरस अवतार को देखा है. नहीं ना?

Advertisement

दिशा वकानी का अनदेखा अवतार

अगर दिशा वकानी (Disha Vakani) का ग्लैमरस अवतार देखने से आप चूक गए हों तो कोई बात नहीं. हम हैं ना. अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको दिशा वकानी के ग्लैमरस अवतार से रूबरू कराएंगे. सोशल मीडिया पर दिशा वकानी का एक पुराना डांस वीडियो वायरल हो रहा है. गाने में दिशा वकानी भिंगरी गा भिंगरी गाने पर डांस कर रही हैं. वीडियो में दिशा ब्लू बैकलेस ब्रालेट और मिनी स्कर्ट में कहर ढा रही हैं. दिशा का ये पुराना डांस वीडियो इंटरनेट पर तबाही मचा रहा है. 

'आपको डोनाल्ड ट्रंप का ट्वीट उल्टा लगता है, हमारे PM का ट्वीट कैसा लगता है?' कार्तिक ने दिया मजेदार जवाब
 

दिशा वकानी का सेंसुअस डांस

दिशा वकानी (Disha Vakani) के इस गाने को वैशाली सामंत ने गाया है. वीडियो में दिशा बंटी नाम के हीरो संग स्क्रीन शेयर कर रही हैं. गाने में दिशा के डांस मूव्स किलर हैं. दिशा के इस सेंसुअश डांस को देख आपकी सांसें थम जाएंगी. हाई पोनीटेल, स्मोकी आईमेकअप में दिशा वकानी की बोल्ड अदाएं किसी को भी अपना दीवाना बना दें. वीडियो में दिशा अभी के मुकाबले काफी स्लिम दिख रही हैं. दिशा वकानी के इस वीडियो को 10 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. दिशा के इस ग्लैमरस और अनदेखे अवतार को आप कितना रेट करेंगे हमें जरूर बताइएगा.

Advertisement

Lata Mangeshkar के गाने पर Taarak Mehta से हुई बड़ी गलती, मेकर्स को मांगनी पड़ी माफी
 

दिशा वकानी (Disha Vakani) के इस वीडियो पर लोगों के मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- इसके बाद तो टप्पू के पापा बबीता को भूल जाएंगे. कई लोग ऐसे हैं जो दिशा वकानी के लुक्स की तारीफ करते नहीं थक रहे. दिशा वकानी के वर्कफ्रंट की बात करें तो फैंस उनका लंबे वक्त से सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में इंतजार कर रहे हैं. दिशा वकानी मैटरनिटी लीव पर जबसे गईं उस दिन से अब तक शो में नहीं लौटी हैं. फैंस ने लेकिन अभी तक आस नहीं छोड़ी है, उन्हें उम्मीद है देर सवेर ही सही दिशा शो में जरूर लौटेंगी.


 

Advertisement
Advertisement