scorecardresearch
 

बेटी की संगीत पार्टी में जमकर थिरके Jethalal , ढोल पर नाचे, खेला डांडिया

ब्लू कुर्ते में दिलीप जोशी हैंडसम लग रहे हैं. बेटी की शादी की खुशी उनके चेहरे पर साफ नजर आती हैं. संगीत नाइट में गरबा और डांडिया की धूम थी. पार्टी में हैप्पी फादर की तरह दिलीप जोशी ने पूरे जोश में डांस किया. संगीत नाइट का ये वीडियो काफी जबरदस्त है जहां पर दिलीप जोशी ढोल की बीट पर डांस कर रहे हैं.

Advertisement
X
दिलीप जोशी
दिलीप जोशी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिलीप जोशी की बेटी बनने वाली है दुल्हन
  • बेटी के संगीत में दिलीप जोशी का डांस

टीवी के पॉपुलर एक्टर दिलीप जोशी के घर शहनाईयां गूंजने वाली है. बहुत जल्द उनकी बेटी नियती शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. बेटी के संगीत फंक्शन में सबके चहेते दिलीप जोशी ने जमकर डांस किया. उनके कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें वे ढोल बजाते हुए डांस फ्लोर पर थिरकते दिख रहे हैं.

Advertisement

बेटी के संगीत में जमकर नाचे 'जेठालाल'

ब्लू कुर्ते में दिलीप जोशी हैंडसम लग रहे हैं. बेटी की शादी की खुशी उनके चेहरे पर साफ नजर आती हैं. संगीत नाइट में गरबा और डांडिया की धूम थी. पार्टी में हैप्पी फादर की तरह दिलीप जोशी ने पूरे जोश में डांस किया. संगीत नाइट का ये वीडियो काफी जबरदस्त है जहां पर दिलीप जोशी ढोल की बीट पर डांस कर रहे हैं. उन्होंने डांस ही नहीं संगीत नाइट में गाना भी गाया.

विक्की संग सात फेरे लेते हुए छलक पड़े कटरीना के आंसू, फोटो है सबूत

दिलीप जोशी का ये अंदाज फैंस को पहली बार देखने को मिल रहा है. दिलीप जोशी ने डांडिया भी खेला. बेटी के संगीत में उनका फुलऑन स्वैग देखने को मिला. संगीत पार्टी के वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. एक वीडियो में दिलीप जोशी अपने घर में गृहशांति पूजा करते दिखे. इसमें वे अपने परिवारवालों के साथ नजर आते हैं.

Advertisement

 

Katrina Kaif-Vicky Kaushal: राजस्थान में सात फेरे लेकर प्राइवेट हेलिकॉप्टर से निकले विक्की-कटरीना, कहां जा रहे?
 

नियती एक्टर की बड़ी बेटी हैं. नियती की शादी और रिसेप्शन मुंबई के ताज महल पैलेस होटल में होगा. खबरों की मानें तो शादी में तारक मेहता की टीम भी नजर आ सकती है. फैंस को उम्मीद है कि इस शादी में दयाबेन (दिशा वकानी) भी नजर आए. लेकिन बुरी खबर ये है कि दिशा वकानी इस शादी को स्किप करेंगी. वो शादी के पहले दिलीप जोशी के परिवार से मिलने पहुंचेंगी.

 

Advertisement
Advertisement