हाल ही में सोनी सब टीवी का सबसे पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एक सीन को लेकर मचे बवाल के चलते सीरियल को बैन करने की खबरें आईं थीं. आखिर सीरियल में ऐसा क्या दिखाया कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने इस सीरियल को तुरंत बैन करने की मांग की?
सूत्रों की माने तो इस मामले को लेकर एसजीपीसी प्रमुख कृपाल सिंह बादुंगर ने कहा कि शो ने सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह के जीवित स्वरूप को फिल्माकर कर सिख समुदाय को ठेस पहुंचाई और ऐसा करना सिख सिद्धांतों के खिलाफ है. बादुंगर सिंह ने यह भी कहा, कोई भी एक्टर या कोई भी चरित्र खुद को दसवें सिख गुरु गोविंद सिंह के साथ समानता नहीं कर सकता है.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा भारत का सबसे लंबा चलने वाला कॉमेडी शो है. इसका निर्माण नीला असित मोदी और असित कुमार मोदी ने किया है. यह सब टीवी में सबसे अधिक देखा जाने वाला शो भी है. शो के इस विवाद पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बोल्ड गर्ल बबिता का किरदार में नजर आने वाली मुनमुन दत्ता ने कहा कि शो के जिस सीन को लेकर विवाद हो रहा है, उसे लेकर समुदाय को कुछ गलतफहमी हुई है. मुनमुन ने यह भी कहा हैं कि गुरु गोविंद के किरदार में नजर आए गुरुचरण खुद सिख समुदाय से आते हैं वो खुद कुछ ऐसा नहीं कर सकते जिससे सिख समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचे. मुझे अच्छे से याद है कि उस सीक्वेंस की शूटिंग के दिन भी उन्होंने कहा था कि किसी को भी श्री गुरु गोविंद सिंह जी का रोल अदा करने की अनुमति नहीं है.
मुनमुन ने आगे कहा, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा की ये खूबसूरती है कि इसमें हर संस्कृति और धर्म के लोग हैं. तो हम हमेशा इस बात का ध्यान रखते हैं कि कभी भी हमारे डायलॉग या एक्ट की वजह से किसी की भावनाएं ना आहत हो जाए. ये शो 9 साल से दर्शकों का मनपसंद शो रहा है. हम कभी नहीं चाहेंगे कि इसकी वजह से देश में किसी की भी भावना को ठेस पहुंचे. इस पर जो लोग आपत्ति जता रहे हैं उन्होंने उस एपिसोड को सही ढंग से देखा नहीं है. मैं चाहती हूं कि वह उस एपिसोड को देखें जहां सोडी ये कह रहे हैं कि वो उनके खालसा है.
'तारक मेहता की' बबिता जी के इस बॉलीवुड एक्टर के साथ थे संबंध
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के मेकर्स ने भी पूरे मामले पर सफाई देते हुए कहा है कि कुछ लोगों को शो के सीन को लेकर गलतफहमी हुई है. शो के सीन का उद्देश्य किसी भी समुदाय को ठेस पहुंचाना नहीं था.