तारक मेहता का उल्टा चश्मा में आत्माराम भिड़े को शुरू से ही इस बात का डर है कि कहीं टपु और सोनू प्यार में न पड़ जाएं. उनकी गहरी दोस्ती को देख भिड़े को अक्सर ये डर सताता है. वो सोनू और टपु को दूर रखने की कोशिश भी करता है. हालांकि, माधवी उसे हर बार ये कहकर समझा देती है कि वो दोनों सिर्फ दोस्त हैं. अब टपु ने सभी के सामने सोनू और उसकी शादी की बात छेड़ दी. शो से जुड़ा प्रोमो शेयर किया गया है.
टपु ने छेड़ सोनू और उसकी शादी की बात
प्रोमो में सोनू कहती हैं कि मुझे तो लड़ाई के नाम से ही डर लगता है. इस पर टपु कहता है कि चिंता मत कर सोनू जब हमारी शादी होगी तो मैरिज लाइफ में लड़ाई तो क्या नोंक-झोंक भी नहीं होगी. ये सुनकर जेठालाल तो मंद-मंद मुस्कुराते हैं. लेकिन आत्माराम भिड़े गुस्से से लाल-पीले हो जाते हैं. वो गुस्से में बोलते हैं कि टपु ये क्या बोल रहा है तू. जेठालाल सुना तुमने ये टपु क्या बोल रहा है. कुछ संस्कार नाम की चीज है या नहीं. लड़की के मां-बाप के सामने खुलेआम बोल रहा है कि हमारी शादी होगी तब क्या मतलब है इसका.
इस पर जेठालाल टपु को समझाता है. फिर टपु बोलता है भिड़े अंकल मतलब मेरी और सोनू की जब शादी होगी तब हम बिल्कुल भी झगड़ा नहीं करेगे. इस पर भिड़े बोलता है ये कितना निर्लज है, अब खुलेआम बोल रहा है कि मेरी और सोनू की शादी होगी.
वीडियो के कैप्शन में लिखा गया- सभी के सामने टपु ने निकाली सोनू और उसकी शादी की बात. क्या ये सब सोसायटी वालों के सामने कहकर चोटिल किए उसने भिड़े मास्टर के जज्बात?