scorecardresearch
 

गोकुलधाम छोड़ गांव जाएंगे 'तारक मेहता...' के अय्यर-बबीता, जेठालाल का टूटा दिल

आने वाले एपिसोड में हमे पता चलेगा कि लॉकडाउन से परेशान अय्यर किसान बनने का मन बना लेगा. वो बबीता संग हमेशा के लिए अपने गांव चला जाएगा. लेकिन ये बात जैसे ही जेठालाल को पता चलेगी, वो इस बात का विरोध करेगा.

Advertisement
X
अय्यर-बबीता संग जेठालाल (Source-ntf.tmkoc)
अय्यर-बबीता संग जेठालाल (Source-ntf.tmkoc)

दर्शकों का फेवरेट कॉमेडी शो तारक महेता का उल्टा चश्मा सभी का बढ़िया मनोरंजन कर रहा है. कोरोना और लॉकडाउन परेशानियों के इर्द-गिर्द घूम रहे इन एपिसोड्स को दर्शक पसंद कर रहे हैं. शो के आने वाले एपिसोड में कई ऐसे ट्विस्ट भी आने वाले हैं जो ना सिर्फ हंसने पर मजबूर करेंगे बल्कि शो को भी पूरी तरह बदलकर रख देंगे.

Advertisement

गोकुलधाम छोड़ चले जाएंगे अय्यर-बबीता

आने वाले एपिसोड में हमे पता चलेगा कि लॉकडाउन से परेशान अय्यर किसान बनने का मन बना लेगा. वो बबीता संग हमेशा के लिए अपने गांव चला जाएगा. लेकिन ये बात जैसे ही जेठालाल को पता चलेगी, वो इस बात का विरोध करेगा. बबीता को खुद से दूर जाता देख जेठालाल अलग-अलग दलील दे अय्यर को रोकने की कोशिश करेंगे. वो गांव की उन परेशानियों को उठाएंंगे जिस वजह से वहां रहना अय्यर और बबीता के लिए मुश्किल हो जाएगा. लेकिन अय्यर तो मन बना चुका है और बबीता भी उसका साथ दे रही हैं. ऐसे में जेठालाल बहुत परेशान हो चुका है.

 देखें: आजतक LIVE TV

जेठालाल का टूटा दिल

ऐसे में क्या अय्यर और बबीता गोकुलधाम छोड़ हमेशा के लिए चले जाएंगे? क्या जेठालाल के रोकने के सारे प्रयास फेल होने वाले हैं? अब ये सवाल तो सभी फैन्स के मन है लेकिन इसका जवाब तो आने वाले एपिसोड्स में ही पता चलेगा. वैसे सोशल मीडिया पर मेकर्स की तरफ से एक प्रोमो भी शेयर किया है. प्रोमो को देख पता चल रहा है कि जैसे-जैसे जेठालाल की मुसीबत बढ़ेगी, हंसी भी उतनी ज्यादा ही आने लगेगी. ये प्रोमो इस समय वायरल हो चुका है. मालूम हो कि ये सारा नाटक शुरू तक हुआ जब पिछले कुछ एपिसोड में चंपक चाचा ने सभी के घर फोन कर हालचाल जाना. तब उन्हें इस बात का एहसास हुआ कि सभी खासा परेशान हैं और जिंदगी से ऊब चुके हैं. अब आने वाले एपिसोड में अय्यर और जेठालाल के बीच जमकर बवाल होने वाला है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement