scorecardresearch
 

डॉ. हाथी की मौत के बाद यहां शूट होगा 'तारक मेहता..' का नया ट्रैक

''तारक मेहता का उल्टा चश्मा''  को ऑनएयर हुए 10 साल हो गए हैं. शो ने 2500 एपिसोड पूरे कर लिए हैं.

Advertisement
X
डॉक्टर हाथी-जेठालाल
डॉक्टर हाथी-जेठालाल

Advertisement

पॉपुलर कॉमेडी शो ''तारक मेहता का उल्टा चश्मा''  को ऑनएयर हुए 10 साल हो गए हैं. शो ने 2500 एपिसोड पूरे कर लिए हैं. लेकिन हाल ही में हुए डॉ. हाथी के निधन से टीम गमगीन है. कवि कुमार आजाद के निधन के बाद शो में उनका रिप्लेसमेंट ढूंढा जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उनके निधन के बाद का अगला ट्रैक वैष्णो देवी में शूट किया जाएगा.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ''तारक मेहता की टीम शो की सफलता का जश्न मनाने वैष्णो देवी जाएगी. आने वाले एपिसोड में गोकुलधाम सोसायटी के लोग एक ट्रिप पर जाएंगे. अगर सब ठीक रहा तो टीम 27 जुलाई को रवाना होगी. ये ट्रिप टीम के लिए नई शुरूआत होगी.''

इस वजह से डॉ. हाथी ने कभी नहीं की थी शादी, को-एक्टर का खुलासा

Advertisement

डॉ. हाथी का रोल नहीं होगा खत्म

हाल ही में शो के प्रोड्यूसर अमित मोदी ने कहा कि डॉ. हाथी के किरदार को जारी रखा जाएगा. असित मोदी का कहना है कि हमें कवि कुमार आजाद के जाने का बहुत दुख है लेकिन किरदार को आगे शो में खत्म नहीं किया जाएगा. हम शो में इस किरदार के लिए दूसरा रि‍प्लेसमेंट तलाश रहे हैं.

'तारक मेहता' में डॉ. हाथी का आखिरी शॉट, वायरल हो रहा है ये सीन

कैसे हुई डॉक्टर हाथी की मौत

हार्ट अटैक की वजह से 9 जुलाई को कवि कुमार आजाद का निधन हो गया था. रिपोर्ट्स की मानें तो डॉक्टर्स ने उनकी मौत की वजह उनका बढ़ा हुआ वजन बताया. डॉक्टर ने उन्हें बैरिएट्रिक सर्जरी कराने की सलाह भी दी थी. लेकिन उन्होंने डॉक्टर की बात नहीं मानी. इसकी वजह थी कवि कुमार आजाद नहीं चाहते थे कि उनका वजन कम हो और उन्हें अपने किरदार डॉ. हाथी से हाथ धोना पड़े. कवि कुमार ने बेराजगारी के डर से बैरिएट्रिक सर्जरी नहीं करवाई.

Advertisement
Advertisement