scorecardresearch
 

तारक मेहता: आपसी खींचतान से सोशल मैसेज तक, 3 हजार एपिसोड्स तक पहुंचा शो

शो के निर्माता असित मोदी ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा के नाम से मैगजीन में जो एपिसोड छपते थे उस पर कहानी बनाई और उसी पर शो बेस्ड किया. शो की खासियत ये है कि शो के पास मजबूत कहानी का आधार है. 

Advertisement
X
तारक मेहता का उल्टा चश्मा
तारक मेहता का उल्टा चश्मा

टीवी की दुनिया में लंबे डेली शोज बनते रहे हैं. कई अपनी कहानियों, कई एक्टिंग और कई प्रोडक्शन के कारण खूब लंबे चले. इन्हीं में से एक शो है तारक मेहता का उल्टा चश्मा. सब टीवी पर आने वाला ये शो अब अपने 3 हजार एपिसोड्स पूरे करने जा रहा है. शो की शुरुआत 28 जुलाई 2008 को हुई थी. शोज में कई उतार चढ़ाव आए, शो का पेस बदला लेकिन एक चीज जो नहीं बदला वो दर्शकों का मनोरंजन. आज भी शो इसी खासियत के कारण टीआरपी में बना हुआ है. 

Advertisement

कैसे हुई थी तारक मेहता की शुरुआत? 
शो के निर्माता असित मोदी ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा के नाम से मैगजीन में जो एपिसोड छपते थे उस पर कहानी बनाई और उसी पर शो बेस्ड किया. शो की खासियत ये है कि शो के पास मजबूत कहानी का आधार है. 

कैसे आगे बढ़ा शो?
शुरुआती दिनों में शो एक सोसाइटी में रहने वालों के बीच नोंकझोंक और वाद-विवाद पर आधारित था. इसी के साथ हल्की-फुल्की कॉमेडी भी परोसी जाती थी. कई कहानियों, एपिसोड्स का प्लॉट इसी तरह था, पर बाद में इसमें कई आयाम जुड़ते गए. आज की तारीख में शो में हंसी मजाक के साथ सोशल मैसेज देने वाले एपिसोड्स आते हैं जो इसकी यूएसपी बन गए हैं. देश में चल रहे ताजा हालातों के बारे में भी शो में प्लॉट तैयार किए जाते हैं. 

Advertisement

सफलता को लेकर क्या थी आशंका
शो इतना लंबा सफर तय करेगा ये शायद ही किसी ने सोचा होगा. शो की शुरुआत में जब बबीता जी के रोल के लिए मुनमुन सिलेक्ट हुई थीं तो उन्हें लगा था कि शो बहुत दिन नहीं चलेगा. वे कह चुकी हैं कि उन्हें लगा था कि शो एक-दो साल चलेगा और बंद हो जाएगा, पर शो शुरुआत से ही दर्शकों को पसंद आने लगा और आज की तारीख में घर-घर में लोकप्रिय बना हुआ है और हंसी बांट रहा है.
 

 

Advertisement
Advertisement