21 साल की उम्र में कन्नड़ एक्ट्रेस चेतना राज के निधन ने इंडस्ट्री को हैरान किया है. वजन कम करने के लिए चेतना ने प्लास्टिक सर्जरी कराई थी. वो भी बस इसलिए कि किसी ने उन्हें मोटा बता दिया था. सर्जरी में हुई लापरवाही की वजह से चेतना की दूसरे दिन जान चली गई. इस शॉकिंग खबर ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा के 'डॉक्टर हाथी' की याद दिला दी है. जिनके निधन के पीछे उनका बढ़ा वजन अहम वजह रही थी.
डॉक्टर हाथी ने नहीं कराई थी सर्जरी
एक तरफ चेतना है जिन्होंने हैवी वेट ना होने के बावजूद सर्जरी करा ली. वहीं हमारे कवि कुमार आजाद थे जिनका वजन 160 किलो था. बावजूद इसके उन्होंने बैरिएट्रिक सर्जरी कराने से मना कर दिया था. जबकि डॉक्टर ने उन्हें 90 किलो वजन और घटाने को कहा था. लेकिन एक्टर को डर था कि ज्यादा वजन घटाने से डॉक्टर हाथी के रोल से उन्हें हाथ धोना पड़ेगा. यूं कहें बेरोजगारी के डर से एक्टर ने बैरिएट्रिक सर्जरी करवाने से मना कर दिया था.
हार्ट अटैक से हुआ था निधन
9 जुलाई 2018 को कवि कुमार आजाद का हार्ट अटैक की वजह से निधन हुआ था. उनके दुनिया को अलविदा कहने के बाद उनके बढ़े वजन को लेकर कई खुलासे हुए थे. कहा गया था कि सालों पहले एक्टर का वजन 265 किलो था. उन्हें ओबेसिटी की दिक्कत थी. उनका ट्रीटमेंट कर रहे डॉक्टर Lakdawala ने बताया था कि एक्टर हैवी वेट के कारण सेट पर बेहोश हो गए थे और वेंटिलेटर पर थे. बाद में उनकी बैरिएट्रिक सर्जरी हुई. इससे उनका वजन 140 किलो हुआ इसके बाद वे नॉर्मल लाइफ में लौटे. खबरों के मुताबिक, कवि कुमार आजाद की पहली सर्जरी और दवाइयों का खर्च सलमान खान ने उठाया था.
वजन कम कराने के लिए एक्ट्रेस ने कराई प्लास्टिक सर्जरी, 21 की उम्र में मौत
दूसरी बार सर्जरी की भी एक्टर को सलाह दी गई थी लेकिन उन्होंने इससे मना कर दिया था. जबकि डॉक्टर्स ने कवि कुमार आजाद को चेतावनी दी थी कि वे वजन ना घटाकर अपनी लाइफ को खतरे में डाल रहे हैं. फिर कुछ समय बाद एक्टर का वजन 140 किलो से बढ़कर 160 किलो हो गया था. अंत में हुआ वही जिसका सभी को डर था. तारक मेहता का ये मशहूर सितारा आज हमारे बीच नहीं रहा.