टीवी के फेमस शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की एक्ट्रेस दीप्ति साधवानी इन दिनों कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में छाई हुई हैं. दीप्ति ने इस साल 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया है. ऐसे में उनके कई अलग-अलग लुक्स रेड कारपेट, फ्रांस के बीच और अन्य लोकेशन पर देखने को मिले. रेड कारपेट पर सबसे लंबी ट्रेल वाला खूबसूरत ऑरेंज गाउन पहनने के बाद अब दीप्ति साधवानी को साड़ी पहने देखा गया है.
कान्स में दीप्ति ने पहनी साड़ी
दीप्ति साधवानी ने कान्स बीच से अपनी कुछ बेहद सुंदर तस्वीरें शेयर की हैं. इन सभी में उन्हें ऑलिव ग्रीन साड़ी पहने देखा जा सकता है. एक्ट्रेस ने साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज और कुंदन ज्वेलरी पहनी हुई है. उन्होंने अपने बालों को छोटी में बांधा हुआ है. बीच पर अपनी साड़ी को लहराते हुए दीप्ति साधवानी ने पोज दिए हैं. उनके इस ट्रेडिशनल इंडियन लुक को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
फोटोज को शेयर करते हुए दीप्ति साधवानी ने कैप्शन लिखा, 'मैं कान्स में साड़ी पहने बिना कैसे रह पाती.' एक्ट्रेस ने बताया कि ये सेमी स्टिच्ड साड़ी डिजाइनर शुभिका के ब्रांड लेबल पापा डोन्ट प्रीच से है. सोशल मीडिया पर दीप्ति के बाकी लुक्स की तरह ये लुक भी छा गया है. फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं. यूजर्स ने दीप्ति साधवानी के पोस्ट के कमेंट सेक्शन में उन्हें 'खूबसूरत', 'गॉर्जियस' और 'फैबुलस' बताया है.
ऑरेंज गाउन में किया था कमाल
कान्स फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत इस साल 14 मई को फ्रांस में हुई थी. हर साल होने वाले इस भव्य फिल्म फेस्टिवल में पहले दिन ही दीप्ति साधवानी ने अपने डेब्यू लुक से लोगों के होश उड़ा दिए थे. रेड कारपेट पर दीप्ति ऑरेंज कलर का खूबसूरत गाउन पहने उतरीं थीं. इसमें अभी तक की सबसे लंबी ट्रेल दी गई थी. डिजाइनर आंचल डे ने दीप्ति साधवानी के इस लुक को तैयार किया था.
अभी तक दीप्ति कान्स 2024 के रेड कारपेट पर तीन बार वॉक कर चुकी हैं. ऑरेंज गाउन के अलावा उन्हें येलो फ्रिल्स वाले गोल्डन गाउन और ब्राउन पफी श्रग के साथ गोल्डन गाउन पहने देखा जा चुका है. साथ ही एक्ट्रेस रेड कटआउट ड्रेस में भी फैंस का दिल चुरा चुकी हैं. जाहिर है दीप्ति साधवानी, 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में इतिहास लिखने में बिजी हैं.
दीप्ति साधवानी को 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में आराधना शर्मा के किरदार में देखा गया था. आराधना शो पर एक नौकरानी के रूप में आई थी, लेकिन असल में वो एक स्पाई थी. दीप्ति एक्ट्रेस के साथ-साथ सिंगर और बिजनेसपर्सन भी हैं.