पिछले कुछ दिनों से टीवी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की बबीता जी उर्फ मुनमुन दत्ता सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं. वह अपने स्टनिंग लुक्स या शो में जेठालाल संग ऑनस्क्रीन प्यार भरी नोकझोंक के लिए नहीं, बल्कि एक उस वीडियो के लिए, जिसमें उन्होंने आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया था. सोशल मीडिया पर खुद मुनमुन ने यह वीडियो शेयर किया था, जिसके बाद उनके उस शब्द को लेकर यूजर्स ट्रोल करने लगे थे. यहां तक कि मुनमुन दत्ता के खिलाफ आवाज उठाते हुए लोगों ने सोशल मीडिया पर ArrestMunmunDutta तक ट्रेंड कराया था.
मुनमुन के खिलाफ दर्ज हुई FIR
पीटीआई के मुताबिक, मुनमुन दत्ता के खिलाफ हरियाणा पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. मुनमुन दत्ता ने वीडियो में जिन आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था वह कास्टिज्म से जुड़े थे, जिसके बाद यह एक्शन लिया गया है. हालांकि, केस के रजिस्टर होने से पहले मुनमुन दत्ता ने माफीनामा जारी कर सभी लोगों से कहा था कि उनका मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था. गलती से उन्होंने उस शब्द का इस्तेमाल किया. भाषा में अवरोध होने के कारण उनसे शब्द का इस्तेमाल हुआ और उन्हें इस शब्द के अर्थ के बारे में जानकारी नहीं थी.
— Munmun Dutta (@moonstar4u) May 10, 2021
बता दें कि मुनमुन दत्ता के खिलाफ एफआईआर हरियाणा के हांसी क्षेत्र में नेशनल एलाइंस फॉर दलित ह्यूमन राइट्स के संयोजक रजत कालसान ने दर्ज कराई है. हांसी पुलिस ने मुनमुन दत्ते के खिलाफ एफआईआर शिड्यूल कास्ट और शिड्यूल ट्राइब के कई प्रावधानों के तहत दर्ज की है. आरोप लगाया है कि मुनमुन दत्ता ने शिड्यूल कास्ट लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, उनके लिए आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया है. 11 मई को रजत कालसान ने पुलिस को सीडी और लिखित कंप्लेंट दी थी, जिसके बाद एफआईआर दर्ज की गई. हांसी के एसएचओ दलबीर सिंह ने बताया कि एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के साथ छानबीन शुरू कर दी गई है.
तारक मेहता की बबीता जी ने कहा कुछ ऐसा, ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा #ArrestMunmunDutta
मुनमुन दत्ता ने मांगी थी माफी
मुनमुन दत्ता ने माफी मांगते हुए लिखा था कि मैं ये लेटर एक दिन पहले शेयर किए गए वीडियो के संदर्भ में लिख रही हूं, जहां मैंने एक गलत शब्द का इस्तेमाल किया था. ऐसा मैंने किसी की भी भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए नहीं कहा था. मुझे सच में इस शब्द के बारे में सही जानकारी नहीं थी. जैसे ही मुझे इस बारे में बताया गया, मैंने अपने स्टेटमेंट को पीछे ले लिया. मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ हर उस शख्स से माफी मांगती हूं, जिसे मैंने अंजाने में ठेस पहुंचाई. मुझे सच में अफसोस है.