scorecardresearch
 

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की Babita Ji ने किया मिनी ड्रेस में धमाकेदार डांस, 'गिरीं बिजलियां'

वीडियो शेयर करते हुए मुनमुन दत्ता ने कैप्शन में लिखा, "पनघट". इसके साथ ही सनी लियोनी और कनिका कपूर को इन्होंने टैग किया है. साथ ही एक डांस करते हुए की इमोजी लगाई है. एक फैन ने इनके वीडियो पर कॉमेंट करते हुए लिखा, "उफ्फ... बबीता जी मैं कन्ट्रोल नहीं कर पा रहा हूं."

Advertisement
X
मुनमुन दत्ता
मुनमुन दत्ता
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुनमुन दत्ता का वीडियो वायरल
  • मिनी ड्रेस में किया धमाकेदार डांस

टीवी का पॉपुलर सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम बबीता जी सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. इनकी पोस्ट इंटरनेट पर आते ही धमाल मचाने लगती हैं. हाल ही में मुनमुन दत्ता ने खुद का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसे देखकर फैन्स का तापमान बढ़ रहा है. मुनमुन दत्ता इस वीडियो में सनी लियोनी के लेटेस्ट गाने 'पनघट' पर थिरकती नजर आ रही हैं. 

Advertisement

वीडियो हो रहा वायरल
वीडियो में मुनमुन दत्ता सिल्वर शिमरी मिनी ड्रेस में नजर आ रही हैं. इस ड्रेस को इन्होंने हाई हील्स के साथ कैरी किया हुआ है. फैन्स और फॉलोअर्स मुनमुन दत्ता के डांस मूव्ज की ताफी तारीफ कर रहे हैं. मुनमुन दत्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अपने फैन्स और फॉलअर्स संग नई रील्स शेयर करती रहती हैं. कई बार इनके बोल्ड लुक्स फैन्स को घायल कर देते हैं. 

वीडियो शेयर करते हुए मुनमुन दत्ता ने कैप्शन में लिखा, "पनघट". इसके साथ ही सनी लियोनी और कनिका कपूर को इन्होंने टैग किया है. साथ ही एक डांस करते हुए की इमोजी लगाई है. एक फैन ने इनके वीडियो पर कॉमेंट करते हुए लिखा, "उफ्फ... बबीता जी मैं कन्ट्रोल नहीं कर पा रहा हूं."

Munmun Dutta ने चैलेंजर बनकर क्यों की Bigg Boss 15 में एंट्री? ये हैं एक्ट्रेस के फेवरेट कंटेस्टेंट्स

Advertisement

कुछ दिनों पहले मुनमुन दत्ता बतौर चैलेंजर 'बिग बॉस 15' में गई थीं. IANS को दिए इंटरव्यू में मुनमुन दत्ता ने बताया था कि आखिर उन्होंने क्यो शो में जाना चुना. मुनमुन ने कहा था कि मैं शो की बहुत बड़ी फैन हूं. मैं काफी एक्साइटेड थी जब मुझे इस शो में पार्टीसिपेट करने का मौका मिला तो. लंबे समय से मैं इस शो को देख रही थी. यह एक रियलिटी शो है, जिसे मैं टीवी पर देखती थी. जब इसका हिस्सा बनने की बात आई तो मैंने तुरंत हां कर दी.

 

Advertisement
Advertisement