अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की पूरी स्टारकास्ट पहुंच गई है. केबीसी में हर शुक्रवार को अलग-अलग सेलब्रिटी गेस्ट आते हैं. ये गेस्ट किसी बड़े कॉज के लिए खेल खेलते हैं और होस्ट अमिताभ बच्चन के साथ मस्ती भी करते हैं. यूं तो केबीसी की हॉट सीट पर एक ही इंसान बैठता है. लेकिन सेलेब्स के लिए सीट को दोगुना कर दिया जाता है. हालांकि तारक मेहता के स्टार्स के आने के बाद अमिताभ के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं.
केबीसी में तारक मेहता के स्टार्स की मस्ती
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की स्टारकास्ट में 21 लोग हैं. ये सभी आने वाले शुक्रवार को केबीसी में नजर आएंगे. 21 लोगों के शो में आने के बाद अमिताभ बच्चन के लिए उन्हें बैठने की जगह दे पाना मुश्किल हो गया है. ऐसे में दिलीप जोशी उर्फ जेठालाल ने बिग बी को ऐसा आईडिया दिया कि उन्होंने भगवान को याद कर लिया.
KBC 13 में आई तारक मेहता की कास्ट, हॉट सीट पर बाबूजी ने जेठालाल की लगाई क्लास
'कौन बनेगा करोड़पति 13' के नए प्रोमो में आप मंच पर जेठालाल (दिलीप जोशी), बापू जी (अमित भट्ट) और प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी नजर आ रहे हैं. उनके साथ शो से जुड़े अन्य सदस्य भी आए हैं. ऐसे में इतने सारे लोगों को एक साथ देखकर अमिताभ हैरान रह गए. बिग बी कहते हैं- आप लोग 21 जन हैं. यहां कैसे आएंगे? इसके बाद दिलीप जोशी जवाब देते हैं, 'क्या करेंगे 2 तो उधर हॉटसीट पर बैठ जाएंगे, बाकी नीचे पंगत लगा देंगे. इसपर अमिताभ के मुंह से निकलता है- 'हे भगवान!'
KBC: इस खेल के सबसे खराब खिलाड़ी हैं Amitabh Bachchan, खाने में दिखाते हैं नखरे
ब्रेक टाइम में खाएंगे ढोकला
इस प्रोमो वीडियो में एक बार फिर पोपट लाल अपनी शादी को लेकर अमिताभ के सामने परेशान होते भी नजर आ रहे हैं. अमिताभ के सामने पोपट लाल बताते हैं कि उन्हें आटा गूंधना, झाड़ू लगाना सबकुछ आता है. अमिताभ उनकी तारीफ में कह पड़ते हैं- ऐ शाबाश. इस शो में 'तारक मेहता' के कलाकार गरबा करते हुए भी नजर आएंगे. साथ ही वह ब्रेक टाइम में ढोकले संग गुजरती पकवानों का भी आनंद लेते दिखेंगे. इन झलकियों से साफ है कि केबीसी का आने वाला एपिसोड मनोरंजन से भरपूर होने वाला है.