तारक मेहता के 3 हजार एपिसोड पूरे होने पर दिलीप इमोशनल, कहा- जेठालाल का किरदार निभाना गिफ्ट
सबको पता है कि शो में मेन कहानी जेठालाल और उसके गुजराती परिवार के ईर्द-गिर्द ही घूमती है. इसमें दिलीप जोशी जेठालाल का रोल निभाते हैं. दिलीप जोशी इस शो से पहले थियेटर करते थे साथ ही कई फिल्मों और सीरियल्स में छोटे-बड़े किरदार कर चुके हैं.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने 24 सितंबर को अपने 3 हजार एपिसोड पूरे कर लिए. इस मौके पर शो में लीड किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी भावुक हो गए. दिलीप जोशी का मानना है कि जेठालाल का रोल करने उनके लिए किसी बड़े गिफ्ट से कम नहीं है. बता दें कि सोनी सब पर आने वाला ये शो पिछले 12 साल से दर्शकों की पसंद बना हुआ है. शो के कई किरदार घर-घर में मशहूर हैं. दयाबेन के साथ जेठालाल का किरदार लोग खूब पसंद करते हैं.
Advertisement
सबको पता है कि शो में मेन कहानी जेठालाल और उसके गुजराती परिवार के ईर्द-गिर्द ही घूमती है. इसमें दिलीप जोशी जेठालाल का रोल निभाते हैं. दिलीप जोशी इस शो से पहले थियेटर करते थे साथ ही कई फिल्मों और सीरियल्स में छोटे-बड़े किरदार कर चुके हैं. जेठालाल के रोल के तौर पर दिलीप जोशी की सबसे बड़ी खासियत क्लीन कॉमेडी की है जो लोग परिवार के साथ बैठकर भी देख सकते हैं.
A post shared by Dilip Joshi (@maakasamdilipjoshi) on
शो ने बदली जिंदगी
दिलीप जोशी ने बताया कि कैसे इस शो ने उनकी जिंदगी बदल दी. इसके साथ ही दिलीप जोशी ने शो के मेकर्स, डायरेक्टर्स, क्रू मेंबर्स और साथी कलाकारों का शुक्रिया अदा किया. दिलीप जोशी ने बताया कि उन्हें याद है कि वे कैसे दुनिया ने उंधा चश्मा की कहानियां चित्रलेखा में पढ़कर बड़े हुए. उस लिहाज से उनके लिए जेठालाल का किरदार निभाना एक गिफ्ट है. बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा मैगजीन की कहानियों पर आधारित है, जिसे आसित मोदी ने टीवी में शो के तौर पर पेश किया है.
Advertisement
2008 में जब शो की शुरुआत हुई थी तो उस मौके को याद करते हुए जेठालाल कहते हैं- हमें एकदम नहीं पता था कि ये जर्नी से ज्यादा डिस्कवरी में बदल जाएगी.