टीवी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने 13 साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर शो की स्टार कास्ट जश्न मना रही है. शो में जेनिफर मिस्त्री उर्फ रोशन सोढ़ी सेलिब्रेशन के मूड में हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने शो के 13 साल पूरे होने की खुशी जाहिर करते हुए फैन्स के लिए कुछ खास कहा है. एक्ट्रेस का कहना है कि तारक मेहता फैमिली, उनके लिए दूसरा घर है. बड़ी स्टार कास्ट होने के बावजूद फैन्स सभी एक्टर्स को कितना प्यार और सम्मान देते हैं. सभी के काम की सराहना होती है.
जेनिफर ने जाहिर की खुशी
ईटाइम्स संग बातचीत में जेनिफर ने कहा, "कई बार मैं सोचती हूं कि यह सच कैसे हो सकता है. शो को 13 साल हो गए पता ही नहीं चला. जब आप शो में लगातार काम कर रहे होते हो, वह भी इतने सालों से, ऐसे में आपको कई चीजों के बारे में रियलाइज नहीं होता. लेकिन जब हम सभी फैन्स को देखते हैं, वे मैसेज करते हैं, सोशल मीडिया पर मीम्स बनाते हैं और मीडिया में बात होती है तो ऐसा लगता है कि हम सभी ने जीवन में एक बड़ी महारथ हासिल की है."
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को जेनिफर अपना दूसरा घर बताती हैं. एक्ट्रेस कहती हैं, "हम सभी के लिए यह शो दूसरा घर है. पिछले 13 साल से हम सभी सेट पर जा रहे हैं और हम सभी एक परिवार बन चुके हैं. हम साथ खाते हैं, ब्रेक के दौरान बातें करते हैं, त्योहार साथ मनाते हैं, एक-दूसरे के साथ समय बिताते हैंदुनिया से अलग अपनी दुनिया बना चुके हैं."
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम जेनिफर मिस्त्री नहीं हैं प्रेग्नेंट, बोलीं- शो भी नहीं छोड़ रही
शो को ऑडियंस से मिले प्यार के बारे में बात करते हुए जेनिफर ने कहा, "पिछले 13 साल से हम फैन्स का मनोरंजन कर रहे हैं, बहुत अच्छा लगता है. हम अभी भी पॉपुलर हैं. किसे ऐसी सक्सेस देखने को मिलती है. आसान नहीं. ऑडियंस से जो प्यार मिलता है, तारक मेहता का उल्टा चश्मा के हर सदस्य को फैन्स टूटकर प्यार करते हैं. एक्टर्स के लिए पैसा कमाना आसान होता है, लेकिन फैन्स से इतना प्यार पाना वह भी इतने लंबे समय तक, मुश्किल है. लेकिन हम सभी के लिए यह मुमकिन हुआ है वह भी तारक मेहता के चलते. हमारे शो की कास्ट बहुत बड़ी है, हम सभी को फैन्स को खूब प्यार मिलता है."