टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हैं. जेठालाल के किरदार निभा दिलीप जोशी एक दशक से भी ज्यादा समय से लोगों को एंटरटेन कर रहे हैं. अपने मिजाज और मजाकिया अंदाज की वजह से जेठालाल दर्शकों के फेवरेट हैं. इसके अलावा उनका खानों के प्रति प्यार भी देखने लायक होता है. आपने सीरियल में तो जेठालाल को जलेबी फाफड़ा खाते देखा होगा मगर इस रोल को प्ले करते-करते लगता है कि रियल लाइफ में भी दिलीप जोशी जलेफी-फाफड़ा के दीवाने हो गए हैं. उनकी लेटेस्ट पोस्ट तो इस ओर ही इशारा कर रही. फैन्स को भी दिलीप का ये पोस्ट भा रहा है.
दरअसल दिलीप जोशी नौरात्रि में 9 दिनों का व्रत थे. व्रत पूरा होने के बाद दिलीप जोशी से रहा नहीं गया और उन्होंने गर्मा गरम जलेबी फाफड़ा का मजा लिया. इसकी तस्वीर भी दिलीप जोशी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. तस्वीर में दिलीप जोशी जलेबी-फाफड़ा की थाली लिए नजर आ रहे हैं. उनके चेहरे पर खुशी देखते ही बन रही है. फोटो के साथ दिलीप ने कैप्शन में लिखा- '9 दिन व्रत रहने के बाद जलेबी फाफड़ा खाने का मजा ही कुछ और है.' दिलीप के ये पोस्ट शेयर करने की ही देरी थी कि फैन्स के कमेंट्स की भरमार लग गई. सिर्फ फैन्स ही नहीं तारक मेहता की बाकी कास्ट ने भी जेठालाल को जलेबी खाता देख कमेंट किया.
कास्ट और फैन्स ने किया कमेंट
पोस्ट पर शो के डायरेक्टर मालव राजदा ने लिखा- आप रियल लाइफ में भी पूरा जेठालाल बन गए हैं. एंजॉय करें. हैपी दशहरा. सीरियल में हाथी का किरदार प्ले करने वाले डॉक्टर हाथी ने लिखा- जसलो जलसो हो. मिसेज हाथी का रोल प्ले करने वाली हसमुखी ने लिखा- माकासम सेलिब्रेशन. कई सारे फैन्स ने भी इस पर कमेंट किया. एक शख्स ने कहा - जल्दी खा लीजिए इससे पहले बापूजी आ जाएं. एक शख्स ने तो बापूजी का डायलॉग ही लिख दिया जो वे गुस्से में बोलते हैं जब जेठालाल जलेबी-फाफड़ा के प्रति आकर्षित होते हैं. बता दें कि शो में अमित भट्ट जेठालाल के बापूजी का रोल प्ले करते हैं. उनके किरदार को भी दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है.