scorecardresearch
 

तारक मेहता शो की दयाबेन को कैंसर होने की अफवाह पर खुद 'जेठालाल' ने बताया सच

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की दयाबेन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. कहा जा रहा है कि दिशा वकानी को गले का कैंसर हो गया है. वहीं अब दिलीप जोशी ने इस खबर का सच बताया है. दिलीप जोशी का कहना है कि दिशा वकानी ठीक हैं और थ्रोट कैंसर वाली खबर सिर्फ अफवाह है.

Advertisement
X
दिलीप जोशी, दिशा वकानी
दिलीप जोशी, दिशा वकानी

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की दयाबेन को लेकर चर्चा है कि उन्हें कैंसर हो गया है. इस खबर के आते ही फैन्स शॉक्ड हो गए. लेकिन हम आपको बता दें कि इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है. इस बात को खुद तारक मेहता शो के जेठा लाल दिलीप जोशी ने कंफर्म किया है.

Advertisement

दिलीप जोशी ने बताया सच 
खबर सामने आई थी कि दिशा वकानी को गले का कैंसर हो गया है. आजतक. इन से बात करते हुए दिलीप जोशी ने कहा, मुझे सुबह से लगातार कॉल्स आ रहे हैं. हर बार कुछ न कुछ उटपटांग न्यूज आ जाती है. मुझे लगता है इसको बढ़ावा देने की जरुरत नहीं है. मैं बस इतना कहूंगा कि यह सब अफवाह है. इनपर ध्यान न दें. 

यानी दिशा वकानी के फैंस को परेशान होने की जरुरत नहीं है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जेठालाल यानी दिलीप जोशी ने साफ कर दिया है कि एक्ट्रेस ठीक हैं. हांलाकि, अब तक इस खबर पर खुद दिशा वकानी का कोई स्टेटमेंट नहीं आया है. 

असित मोदी ने किया रिएक्ट
दिलीप जोशी के बाद तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोड्यूसर असित मोदी ने भी रिएक्ट किया है. असित मोदी का कहना है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. आगे वो कहते हैं, सोशल मीडिया पर लाइक्स और क्लिक बिट के लिये लोग ऐसी खबरें डालते हैं. तंबाकू खाने से कैंसर होता है ना कि आवाज निकालने से. ऐसे तो सब मिमिक्री करने वाले डर जायेंगे. 

Advertisement

पांच साल पहले छोड़ा था शो 
दिशा वकानी को लेकर समय-समय पर तरह-तरह की खबरें सामने आती रहती हैं. कभी कहा जाता है कि वो शो में वापसी कर रही हैं. कभी कहा जाता है कि वो शो में नहीं आएंगी. पर अब जो थ्रोट कैंसर वाली खबर आई. वो बेहद परेशान करने वाली थी. कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि दिशा वकानी को शो में अजीबोगरीब आवाज निकालने की वजह से गले का कैंसर हो गया है. अब तक समझ पाना मुश्किल है कि दिशा वकानी को लेकर ये खबर उड़ी कहां से. 

दिशा वकानी 5 साल पहले शो से अलग हुई थीं. पांच साल पहले दिशा मैटरनिटी लीव पर गई थीं. पर मां बनने के बाद शो में उनकी वापसी नहीं हुई. शो में उन्होंने दयाबेन के रूप में हर किसी का दिल जीता. तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दिलीप जोशी संग उनकी केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया. उम्मीद है कि दयाबेन जल्द ही इन अफवाहों का सच उनके फैंस के सामने रखेंगी. 

 

Advertisement
Advertisement