पंजाब की 9 साल की लड़की सुमन पुरी इंटरनेट सेंसेशन बनी हुई हैं. दरअसल, वह टीवी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की दयाबेन की नकल उतारने में माहिर नजर आती हैं. सोशल मीडिया पर इनके कई वीडियोज हैं जो तेजी से वायरल हो रहे हैं. इन्होंने इंटरनेट पर कई वीडियोज पोस्ट की हुई हैं, जिसमें वह दिशा वकानी की एक्टिंग करती नजर आ रही हैं. सुमन काफी एक्टिव हैं.
सुमन के वीडियोज हो रहे वायरल
सुमन पुरी ने जो वीडियोज पोस्ट किए हैं, उनमें वह दयाबेन के गेटअप में नजर आ रही हैं. फैन्स को इनके वीडियोज काफी पसंद आ रहे हैं. वे उन्हें 'छोटी दयाबेन' के नाम से बुला रहे हैं. उन्होंने सितंबर के महीने में ही अपना खुद का सोशल मीडिया पर पेज शुरू किया है. बहुत कम वक्त में सुमन के कई फैन्स और फॉलोअर्स बन गए हैं. हर वीडियो में वह दिशा वकानी उर्फ 'दयाबेन' की एक्टिंग करती नजर आ रही हैं.
बता दें कि दिशा वकानी को 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में काफी पसंद किया गया था. इनके किरदार को फैन्स काफी मिस कर रहे हैं. इनके हे मां, माता जी बोलने के तरीके को मिस कर रहे हैं. जब भी यह एक्साइटेड या शॉक्ड होती थीं तो उसपर मीम्स बनते थे. आज भी फैन्स इन्हें शो में देखना चाहते हैं, लेकिन करीब तीन साल से वह इस शो से गायब नजर आ रही हैं.
तारक मेहता के सेट पर पहुंची दिशा वकानी, क्या हो रही दयाबेन की एंट्री!
साल 2017 में दिशा वकानी ने मेटरनिटी लीव ली थी. इसके बाद से वह शो पर वापस नहीं आई हैं. हालांकि, बीच-बीच में उनके आने की बातें उड़ती नजर आई थीं, लेकिन मेकर्स की ओर से इसपर कोई बयान नहीं आया था. दिशा वकानी को शो में किसी ने भी रिप्लेस नहीं किया है. बिना दिशा वकानी के ही जेठालाल और टप्पू नजर आ रहे हैं. साल 2018-19 में दिशा ने कैमियो कर वापसी शो में दर्ज कराई थी, लेकिन वह पर्मानेंट वापस नहीं आई थीं.