हद हो गई है आ जा... हद हो गई है आ जा...
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के फैंस कई सालों दयाबेन यानी दिशा वकानी के लिए बस यही लाइन कहते आ रहे हैं. बीच-बीच में दिशा को लेकर खबर आती रहती है कि वो शो में लौट रही हैं. दयाबेन को लेकर जरा सा भी कहीं कुछ सुनने को मिलता है. फैंस का एक्साइटमेंट लेवल सातवें आसमान पर होता है. लेटेस्ट एपिसोड में फिर दयाबेन के कमबैक की गुडन्यूज सुनाई गई. शो में जेठालाल, दयाबेन के वेलकम के लिए गदगद दिखे. जेठालाल की खुशी देखकर फैंस भी खुश हैं. पर इसके साथ ही उन्होंने एक वॉर्निंग भी दी है.
शो में आएंगी दयाबेन!
आज की तारीख में 'तारक मेहता' फैंस के लिए सबसे बड़ा सवाल यही बन चुका है कि आखिर शो में दयाबेन कब आएंगी? पर अब लगता है कि जल्द ही सभी का इंतजार खत्म होने वाला है. लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि सुंदर, जेठालाल से दयाबेन को वापस लाने का वादा करता है. सुंदर का कहना है कि दिवाली के मौके पर वो दयाबेन को गोकुलधाम में ले आएगा.
खुशी से झूमे जेठालाल-बापूजी
सुंदर ने जैसे ही दयाबेन को गोकुलधाम लाने का वापस किया. जेठालाल, बापूजी और टप्पू खुशी से झूम उठे. गोकुलधाम सोसायटी के मेंबर्स भी दयाबेन के वेलकम को बेकरार दिख रहे हैं. दयाबेन के आने की खुशी में जेठालाल ने बापूजी और टप्पू के साथ गरबा भी खेला. हालांकि, दयाबेन को लेकर जेठालाल की खुशी ने अंजलि को थोड़ा परेशान कर दिया है. अंजलि को लगता है कि जब भी जेठालाल ज्यादा खुश हुए हैं, उनकी सारी खुशियों पर पानी फिर गया है. इसलिए वो नहीं चाहती कि इस बार उसके दोस्त का दिल टूटे.
फैंस ने दी वॉर्निंग
शो देखने के बाद फैंस काफी खुश दिख रहे हैं. पर उन्हें डर है कि कहीं इस बार भी मेकर्स उनका दिल ना तोड़ दें. शो के प्रोमो देखने के बाद फैंस का कहना है कि इस बार अगर दयाबेन का कमबैक झूठ निकला, तो हम शो देखना बंद कर देंगे. अब दयाबेन वाकई शो में आ रही हैं या नहीं, ये तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा. अभी तो फिलहाल बस इंतजार किया जा सकता है.