scorecardresearch
 

क्या तारक मेहता में रिप्लेस होंगी दिशा वकानी? इस एक्ट्रेस ने जाहिर की दयाबेन बनने की इच्छा

हे मां माताजी से लेकर टपु के पापा तक फैंस दिशा की हर चीज को काफी मिस करते हैं. शो में कई बार दिशा को रिप्लेस करने की खबरें भी आईं, लेकिन सब महज अफवाह रहीं.

Advertisement
X
दिशा वकानी
दिशा वकानी

सालों से तारक मेहता का उल्टा चश्मा फैंस का मनोरंजन कर रहा है. इस शो से दिलीप जोशी, मुनमुन दत्ता, शैलेष लोढ़ा जैसे न जाने कितने स्टार फैंस के फेवरेट हो गए हैं. हर किरदार की अपनी अलग एक पहचान हैं. शो का एक कैरेक्टर दयाबेन यागदार कैरेक्टर्स में से एक हैं. हालांकि, पिछले 3 सालों से फैंस दयाबेन को स्क्रीन पर देख नहीं पा रहे. शो में दयाबेन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दिशा वकानी 3 सालों से शो से बाहर हैं.

Advertisement

बता दें कि दिशा ने सितंबर 2017 में मेटेरनिटी ब्रेक लिया था, जिसके बाद वो शो में वापस नहीं आई हैं. बस एक बार एक एपिसोड के लिए उन्होंने कैमियो जरुर किया था.  

हे मां माताजी से लेकर टपु के पापा तक फैंस दिशा की हर चीज को काफी मिस करते हैं. शो में कई बार दिशा को रिप्लेस करने की खबरें भी आईं, लेकिन सब महज अफवाह रहीं. ऐसी रिपोर्ट्स भी आई थीं कि मेकर्स ने दयाबेन के रोल के लिए एक्ट्रेस सर्च की थी, लेकिन कोई भी दयाबेन के मानदंडों को पूरा नहीं कर पाईं. लेकिन अब खबरें हैं कि दययाबेन शो में शायद शो में वापस लौट कर ही नहीं आएंगी और उन्हे रिप्लेस किया जाएगा.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rakhi Vijan (@rakhivijan)

वहीं नागिन 4 की एक्ट्रेस राखी विजान ने दयाबेन का रोल करने की इच्छा जाहिर की है.

Advertisement

राखी विजान करना चाहती हैं दयाबेन का रोल
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में राखी ने कहा- कोई भी दयाबेन नहीं हो सकता, क्योंकि वो आइकॉनिक हैं. लेकिन चांस देना चाहिए. मैं वो कैरेक्टर करना पसंद करूंगी. मैं अपने फैंस को एक फिर से हंसाना पसंद करूंगीं. खैर, अब ये देखना होगा कि मेकर्स क्या इस ऑप्शन पर विचार करेंगे और अगर ऐसा हुआ तो क्या फैंस राखी को दयाबेन के रोल में एक्सेप्ट कर पाएंगे.

 मालूम हो कि राखी ने हम पांच में स्वीटी बनकर फैंस को काफी एंटरटेन किया था.  


  

Advertisement
Advertisement