scorecardresearch
 

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के फैंस के लिए बुरी खबर, शो को अलविदा कहेंगे 'टप्पू'!

खबरों के मुताबिक, राज अनादकत कुछ समय से शो छोड़ने के फैसले पर विचार कर रहे थे. उन्होंने इस बारे में प्रोडक्शन हाउस से बात भी की थी. लेकिन तब वे किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे थे. राज का कॉन्ट्रैक्ट भी रीन्यूअल के लिए प्रोसेस में था. आखिर में प्रोडक्शन हाउस और एक्टर ने इसे आगे ना बढ़ाने का फैसला किया.

Advertisement
X
राज उनादकट
राज उनादकट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राज अनादकत छोड़ेंगे तारक मेहता
  • 9 साल से हैं तारक मेहता का हिस्सा

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैंस के लिए बुरी खबर है. सुनने में आया है कि शो से एक और विकेट गिरने वाला है. पॉपुलर शो में टप्पू का रोल निभा रहे एक्टर राज अनादकत शो से एग्जिट करने वाले हैं.

Advertisement

राज अनादकत छोड़ेंगे शो, ऐसी है चर्चा
ईटाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया है कि राज अनादकत कुछ समय से शो छोड़ने के फैसले पर विचार कर रहे थे. उन्होंने इस बारे में प्रोडक्शन हाउस से बात भी की थी. लेकिन तब वे किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे थे. राज का कॉन्ट्रैक्ट भी रीन्यूअल के लिए प्रोसेस में था. आखिर में प्रोडक्शन हाउस और एक्टर ने इसे आगे ना बढ़ाने का फैसला किया. राज ने शो छोड़ने का फैसला किया. सुनने में आया है कि राज क्रिसमस से पहले अपने हिस्से का शूट खत्म कर लेंगे.

Vicky Kaushal-Katrina Kaif का नया घर है आलीशान, देखें Sea-Facing अपार्टमेंट का वीडियो
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Raj Anadkat (@raj_anadkat)

असित मोदी ने क्या कहा?

शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने राज के शो छोड़ने पर रिएक्ट किया है. स्पॉटबॉय ने अपनी रिपोर्ट में असित मोदी का रिएक्शन बताया. उन्होंने कहा- पता नहीं, मुझे कुछ नहीं पता. राज के शो छोड़ने की खबरों पर असित मोदी ने कुछ ना बोलना ही बेहतर समझा.

Advertisement


बीते सालों में कई एक्टर्स ने ये शो छोड़ा है. इनमें नेहा मेहता. गुरुचरण सिंह का नाम शामिल हैं. वहीं सबकी चहेती दिशा वकानी तो काफी समय पहले से शो में नजर नहीं आ रही हैं. राज अनादकत की बात करें तो उन्होंने भव्या गांधी को शो में रिप्लेस किया था. राज की शो में एंट्री 2017 में हुई थी.

Vicky Kaushal Katrina Kaif Haldi Ceremony: कटरीना ने विक्की को जमकर लगाई हल्दी, खुशियों से भरी हैं सेरेमनी की फोटोज
 

राज को टप्पू के रोल में काफी पसंद किया गया. उनके शो छोड़ने की खबरों ने एक्टर के फैंस को निराश जरूर किया है. फैंस को उम्मीद है कि वे राज को जल्द ही किसी नजर प्रोजेक्ट में देखें. 


 

Advertisement
Advertisement