scorecardresearch
 

फैंस को पसंद नहीं आ रहे नए तारक मेहता, याद आने लगे शो के पुराने एपिसोड

तारक मेहता का उल्टा चश्मा कई साल से दर्शकों का पसंदीदा शो बना हुआ है. इस शो में अब तक कई कलाकार आये और गये हैं. वहीं अब शो में सचिन श्रॉफ ने नये तारक मेहता के तौर पर एंट्री ली है. शो का पहला एपिसोड भी टेलीकास्ट हो चुका है, जिसे देख कर फैंस इंप्रेस नजर नहीं आए.

Advertisement
X
शैलेश लोढ़ा, सचिन श्रॉफ
शैलेश लोढ़ा, सचिन श्रॉफ

टेलीविजन के सबसे लोकप्रिय शो में शुमार तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) अकसर ही किसी ना किसी वजह से हेडलाइंस में रहता है. इस बार शो नये तारक मेहता यानी सचिन श्रॉफ को लेकर चर्चा में आ गया है. लंबे वक्त से तारक मेहता का उल्टा चश्मा में शैलेश लोढ़ा के रिप्लेसमेंट पर बातें हो रही थीं. काफी इंतजार के बाद आखिरकार गोकुलधाम में सचिन श्रॉफ (Sachin Shroff) की एंट्री हो गई. पर फैंस को तारक मेहता के रूप में सचिन श्रॉफ कुछ खास जच नहीं रहे हैं. 

Advertisement

आई मीम की बाढ़ 
सोशल मीडिया की सबसे अच्छी बात ये है कि यहां लोग खुलकर अपनी बात रख सकते हैं. तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैंस भी यही कर रहे हैं. शैलेश लोढ़ा  की जगह शो में सचिन श्राफ को देख कर लोगों ने इंटरनेट पर अपने दिल की बात कहनी शुरू कर दी है. हम कुछ ज्यादा बोलें उससे पहले आप एक बार इन ट्विट्स पर नजर डाल लीजिये. 

फैंस को याद आये पुराने तारक मेहता- 

इन ट्वीट्स को पढ़ कर समझ ही गये होंगे कि लोगों के लिये नये तारक मेहता (सचिन श्राफ) को एक्सेप्ट करना कितना मुश्किल हो रहा है. शैलेश लोढ़ा ने तारक मेहता के साथ काफी लंबा समय बिताया था. उन्होंने शो पर ना सिर्फ तारक मेहता के किरदार को निभाया, बल्कि उसे खुलकर जिया भी. वो इस रोल में कुछ ऐसे ढल गये कि अब शो में लोग उनकी जगह सचिन श्रॉफ को देख ही नहीं पा रहे हैं. 

Advertisement

सचिन श्राफ ने किया शुक्रिया 
शो में एंट्री को लेकर बात करते हुए सचिन श्रॉफ ने कहा था कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी का सबसे पसंद किया जाने वाला शो है. सचिन ने तारक मेहता का रोल देने के लिये शो के प्रोड्यूसर असित मोदी का शुक्रिया भी अदा किया था. सचिन का कहना था कि शो की पूरी स्टारकास्ट ने काफी शानदार तरीके से उनका स्वागत किया. एक्टर ने ये भी कहा कि उनका टीम के साथ काम करने का एक्सपेरियंस अच्छा रहा. इसी के साथ तारक मेहता के रोल के साथ इंसाफ करने की पूरी कोशिश करेंगे.

सचिन श्रॉफ ने तो कह दिया कि वो अपने किरदार के साथ न्याय करेंगे, लेकिन पहले एपिसोड के बाद फैंस के जो रिएक्शन सामने आ रहे हैं. वो कुछ और ही कहानी बयां कर रही है. खैर, अभी तो बस शुरुआत है. आगे देखते हैं कि शो में रहकर सचिन फैंस को कितना इंप्रेस करते हैं. सवाल ये भी है क्या फैंस कभी शैलेश लोढ़ा की जगह नये एक्टर को उतना प्यार दे पाएंगे. 

 

Advertisement
Advertisement