तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) सीरियल हम सभी का फेवरेट है. लंबे समय से ये शो टीवी पर चल रहा है. इस शो को बच्चों से बड़े तक पसंद करते हैं. ऐसे में अब मेकर्स शो पर बना गेम लेकर आ गए हैं, जो फैंस का और भी मनोरंजन करेगा. तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो पर पर बने गेम का नाम रन जेठा रन (Run Jetha Run) है.
आया तारक मेहता का नया गेम
रन जेठा रन गेम में सीरियल के किरदार जेठालाल (दिलीप जोशी) को देखा जा सकता है. इस गेम में जेठालाल का मुकाबला उसकी पत्नी दयाबेन और गोकुलधाम सोसाइटी के दूसरे लोगों से होगा. इसके अलावा आप गेम में शो के अलग-अलग किरदारों को चुन उनके साथ भी खेल सकते हैं. ट्विटर पर शो के मेकर्स ने अपने इस नए गेम का ऐलान किया है. साथ ही उन्होंने इसका पोस्टर भी शेयर किया. इससे पहले मेकर्स सीरियल से प्रेरित कार्टून शो भी ला चुके हैं.
FREE GAME. Download now & play
Android & iOS : https://t.co/2r0RBbZ2PE#RunJethaRun #TMKOC #Jethalal #Game #Taarakmehtakaooltahchashmah pic.twitter.com/AwHR7fkXMi— Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah (@TMKOC_NTF) February 16, 2023
FREE GAME. Download now & play
— Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah (@TMKOC_NTF) February 17, 2023
Android & iOS : https://t.co/2r0RBbZ2PE#RunJethaRun #TMKOC #Jethalal #Game #Taarakmehtakaooltahchashmah pic.twitter.com/4NmwGcNjEm
नए टप्पू की हुई एंट्री
टीवी शो की बात करें तो तारक मेहता का उल्टा चश्मा इन दिनों खबरों में बना हुआ है. हाल ही में इस शो से टप्पू का किरदार निभाने वाले एक्टर राज अनादकट ने विदा ले ली थी. इसके बाद अब एक्टर नीतीश भालूनी को टप्पू के रोल में कास्ट किया गया है. नीतीश के नाम का ऑफिशियल ऐलान प्रोड्यूसर असित मोदी ने कर दिया है. राज और नीतीश के अलावा भव्य गांधी ने भी टप्पू के बचपन के किरदार को निभाया था.
दया को मिस करते हैं दिलीप जोशी
जेठालाल का रोल निभाने वाले एक्टर दिलीप जोशी ने अपने शो के बारे में बात की है. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि दयाबेन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दिशा वकानी के जाने के बाद शो का फनी पार्ट खो गया है. उन्होंने कहा, 'ये मेकर्स पर है कि वो दया के किरदार को रिप्लेस करेंगे या नहीं. मैं एक एक्टर होने के नाते दया के किरदार को मिस करता हूं. सालों तक आपने दया और जेठा के अच्छे और फनी सीन्स देखे. लेकिन जब से दिशा जी गई हैं वो पार्ट, एंगल और फन कहीं खो गया है. दया और जेठा के बीच की केमिस्ट्री मिस हो गई है. लोग भी यही कह रहे हैं. देखते हैं. मैं इसे लेकर पॉजिटिव हूं. कल किसने देखा.'