scorecardresearch
 

तारक मेहता के फैन हैं तो आपके लिए आ गया गेम Run Jetha Run, दयाबेन भी आएंगी नजर

तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल के मेकर्स ने रन जेठा रन नाम का एक गेम लॉन्च किया है. इस गेम में सीरियल के किरदार जेठालाल को देखा जा सकता है. इस गेम में जेठालाल का मुकाबला उसकी पत्नी दयाबेन और गोकुलधाम सोसाइटी के दूसरे लोगों से होगा. आप इसमें शो के दूसरे किरदारों को भी चुन सकते हैं.

Advertisement
X
तारक मेहता का उल्टा चश्मा पर बना गेम रन जेठा रन
तारक मेहता का उल्टा चश्मा पर बना गेम रन जेठा रन

तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) सीरियल हम सभी का फेवरेट है. लंबे समय से ये शो टीवी पर चल रहा है. इस शो को बच्चों से बड़े तक पसंद करते हैं. ऐसे में अब मेकर्स शो पर बना गेम लेकर आ गए हैं, जो फैंस का और भी मनोरंजन करेगा. तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो पर पर बने गेम का नाम रन जेठा रन (Run Jetha Run) है.

Advertisement

आया तारक मेहता का नया गेम

रन जेठा रन गेम में सीरियल के किरदार जेठालाल (दिलीप जोशी) को देखा जा सकता है. इस गेम में जेठालाल का मुकाबला उसकी पत्नी दयाबेन और गोकुलधाम सोसाइटी के दूसरे लोगों से होगा. इसके अलावा आप गेम में शो के अलग-अलग किरदारों को चुन उनके साथ भी खेल सकते हैं. ट्विटर पर शो के मेकर्स ने अपने इस नए गेम का ऐलान किया है. साथ ही उन्होंने इसका पोस्टर भी शेयर किया. इससे पहले मेकर्स सीरियल से प्रेरित कार्टून शो भी ला चुके हैं.

नए टप्पू की हुई एंट्री

टीवी शो की बात करें तो तारक मेहता का उल्टा चश्मा इन दिनों खबरों में बना हुआ है. हाल ही में इस शो से टप्पू का किरदार निभाने वाले एक्टर राज अनादकट ने विदा ले ली थी. इसके बाद अब एक्टर नीतीश भालूनी को टप्पू के रोल में कास्ट किया गया है. नीतीश के नाम का ऑफिशियल ऐलान प्रोड्यूसर असित मोदी ने कर दिया है. राज और नीतीश के अलावा भव्य गांधी ने भी टप्पू के बचपन के किरदार को निभाया था.

Advertisement

दया को मिस करते हैं दिलीप जोशी

जेठालाल का रोल निभाने वाले एक्टर दिलीप जोशी ने अपने शो के बारे में बात की है. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि दयाबेन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दिशा वकानी के जाने के बाद शो का फनी पार्ट खो गया है. उन्होंने कहा, 'ये मेकर्स पर है कि वो दया के किरदार को रिप्लेस करेंगे या नहीं. मैं एक एक्टर होने के नाते दया के किरदार को मिस करता हूं. सालों तक आपने दया और जेठा के अच्छे और फनी सीन्स देखे. लेकिन जब से दिशा जी गई हैं वो पार्ट, एंगल और फन कहीं खो गया है. दया और जेठा के बीच की केमिस्ट्री मिस हो गई है. लोग भी यही कह रहे हैं. देखते हैं. मैं इसे लेकर पॉजिटिव हूं. कल किसने देखा.'         

 

Advertisement
Advertisement