एक्टर घनश्याम नायक की तबियत ठीक नहीं हैं. वो अस्पताल में एडमिट हैं. इस हफ्ते उनकी गर्दन की सर्जरी हुई. घनश्याम के गले में गांठ थी जिसे तुरंत सर्जरी करके हटाया गया. घनश्याम का जन्म 12 मई 1944 को हुआ था. वो 76 साल के हैं. घनश्याम लंबे अरसे से इस इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं.
ऐसे शुरू हुआ करियर
घनश्याम ने 1960 में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम शुरू किया था. उन्होंने फिल्म मासूम सेे डेब्यूू किया था. उस वक्त उनकी उम्र 16 साल की थी. इसके बाद वो 1974 में बालक ध्रुव में दिखे थे.
घनश्याम नायक ने लगभग 100 गुजराती और हिंदी फिल्म्स और लगभग 350 हिंदी टेलीविजन धारावाहिकों में अभिनय किया है. उन्होंने 100 से अधिक गुजराती स्टेज प्ले में भी एक्टिंग की है. उन्होंने आशा भोसले और महेंद्र कपूर के साथ 12 से अधिक गुजराती फिल्मों में प्लेबैक दिया है. उन्होंने 350 से अधिक गुजराती फिल्मों के लिए डबिंग की है. उन्होंने हिंदी फिल्म 'एक और संग्राम' और भोजपुरी फिल्म 'बैरी सावन' में दिग्गज अभिनेता कन्हैयालाल के लिए अपनी आवाज दी है.
तारक मेहता से मिली घनश्याम को पहचान
घनश्याम खिचड़ी, एक महल हो सपनों का, दिल मिल गए, साराभाई वर्सेज साराभाई जैसे शोज में भी नजर आए. घनश्याम को सबसे ज्यादा पहचान जिस शो से मिली वो है तारक मेहता का उल्टा चश्मा. इस शो में वो पिछले 12 साल से बने हुए हैं. शो में उनके किरदार का नाम नट्टू काका है. वो जेठालाल की दुकान पर काम करते हैं.