कुछ समय पहले रिपोर्ट्स आई थीं कि टीवी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के गोली उर्फ कुश शाह क्रू के तीन सदस्यों समेत कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. अब इस पर शो के मेकर्स ने बयान जारी करते हुए सफाई दी है. मेकर्स ने लोगों से अपील की है कि वह ऐसे निगेटिव खबरें न फैलाएं.
यह था स्टेटमेंट
मेकर्स ने लिखा, "हम आपको बताना चाहते हैं कि करीब एक हफ्ता पहले कुश शाह और क्रू के सदस्यों का कोविड-19 टेस्ट हुआ था और उन्होंने खुद को घर में क्वारनटीन कर लिया था. आज वह बेहतर हैं और अच्छे स्वास्थ्य के साथ हैं. हम सभी को शुक्रिया अदा करना चाहते हैं, जिन्होंने चिंता जताई. इस मुश्किल घड़ी में ऐसी निगेटिव चीजें न फैलाएं, केवल पॉजिटिविटी और खुशहाली ही बांटे."
दिलीप जोशी ने लगवाई वैक्सीन
मालूम हो कि शो के मेकर्स सभी क्रू मेंबर्स और स्टार कास्ट का पूरा ख्याल रख रहे हैं. हर तरह की सेट पर सावधानी बरती जा रही है. शो के प्रोड्यूसर असित मोदी और कास्ट के कुछ लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे. सभी ने खुद को आइसोलेट कर घर पर क्वारनटीन कर लिया था. इसके अलावा जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी और अम्बिका ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज भी ले ली है.
गौरतलब है कि कई चीवी शोज के शूट को दूसरे शहरों में शिफ्ट कर दिया गया है. महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगने के कारण यह कदम उठाया गया है. हालांकि, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की टीम की ओर से ऐसा कोई भी संदेश सामने नहीं आया है.