तारक मेहता का उल्टा चश्मा दर्शकों का पसंदीदा शो है. सीरियल फैंस को काफी एंटरटेन करता है. शो टीआरपी रेटिंग्स में भी टॉप पर रहता है. हाल ही में शो से दो स्टार्स ने अलविदा लिया. अंजलि मेहता का कैरेक्टर प्ले करने वाली नेहा मेहता और रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभा रहे गुरुचरण सिंह, दोनों ने ही सीरियल से एग्जिट ले ली है. नेहा को सुनैना फौजदार ने और गुरुचरण को बलविंदर सिंह ने रिप्लेस किया है.
जेनिफर ने लिखा इमोशनल नोट
अब शो में मिसेज रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभा रहीं जेनिफर मिस्त्री ने एक इमोशनल नोट लिखा है. जेनिफर ने गुरुचरण और नेहा के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'जिंदगी में एक ही चीज जो निरंतर चली है वो है बदलाव. बदलाव खुशी देने वाला हो या न हमें स्वीकार पड़ता है. बहुत सारे फैंस मुझे नेहा और गुरुचरण को लेकर मैसेज कर रहे.'
'नया एपिसोड देखने के बाद आप लोगों को पता चला होगा कि अब वो दोनों इस शो में नहीं हैं. चाहे जो भी कारण रहा हो, चलिए उनके डिसिजन की रिस्पेक्ट करते हैं. वो दोनों हमेशा हम सभी के दिलों में रहेंगे. मेरी शुभकामनाएं उन दोनों के साथ हैं. अब हमें नए सदस्यों का बिना किसी जजमेंट के स्वागत करना चाहिए. Welcome Ballu ji and Sunayana.'
मालूम हो कि शो में जेनिफर मिसेज रोशन सिंह सोढ़ी के किरदार में हैं. वो शुरू से शो में बनी हुई हैं. बीच में एक बार कुछ समय के लिए वो शो छोड़कर गई थीं लेकिन शो में फिर उन्होंने दोबारा एंट्री ले ली थी.