scorecardresearch
 

तारक मेहता का उल्टा चश्मा: गुरुचरण और नेहा के लिए जेनिफर ने लिखा इमोशनल नोट

अंजलि मेहता का कैरेक्टर प्ले करने वाली नेहा मेहता और रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभा रहे गुरुचरण सिंह दोनों ने ही सीरियल से एग्जिट ले ली है. नेहा को सुनैना ने और गुरुचरण को बलविंदर सिंह ने रिप्लेस किया है.

Advertisement
X
गुरुचरण सिंह और जेनिफर मिस्त्री
गुरुचरण सिंह और जेनिफर मिस्त्री

तारक मेहता का उल्टा चश्मा दर्शकों का पसंदीदा शो है. सीरियल फैंस को काफी एंटरटेन करता है. शो टीआरपी रेटिंग्स में भी टॉप पर रहता है. हाल ही में शो से दो स्टार्स ने अलविदा लिया. अंजलि मेहता का कैरेक्टर प्ले करने वाली नेहा मेहता और रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभा रहे गुरुचरण सिंह, दोनों ने ही सीरियल से एग्जिट ले ली है. नेहा को सुनैना फौजदार ने और गुरुचरण को बलविंदर सिंह ने रिप्लेस किया है. 

Advertisement

जेनिफर ने लिखा इमोशनल नोट

अब शो में मिसेज रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभा रहीं जेनिफर मिस्त्री ने एक इमोशनल नोट लिखा है. जेनिफर ने गुरुचरण और नेहा के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'जिंदगी में एक ही चीज जो निरंतर चली है वो है बदलाव. बदलाव खुशी देने वाला हो या न हमें स्वीकार पड़ता है. बहुत सारे फैंस मुझे नेहा और गुरुचरण को लेकर मैसेज कर रहे.' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

The only thing constant in life is CHANGE... Whether change is pleasant or not, we have to accept it... Lots of fans continuously messaging me about Gurucharan Singh(Sodhi) and Neha Mehta(Anjali)... After seeing today 's episode most of you must be aware that they are not working in Tmkoc anymore... Whatever be the reason, let us respect their decisions... They will stay in everyone's hearts till eternity... My good wishes with both of them... Now, can we welcome the new additions in Tmkoc family @Ballusuri (Balvinder Singh Suri-Sodhi) and @Sunayanaf (Sunaina Fozdar-Anjali) with open hearts and without any judgments... Welcome Ballu ji and Sunayana #jennifermistrybansiwal #sabtv #tmkoc #roshan #roshanbhabhi #roshansodhi #jemiba #jmb #taarakmehtakaooltahchashmah #actor #jennifermistry #Bollywood #hollywood #ballusuri #sodhi #sunayanaf #anjali

A post shared by Jennifer Mistry Bansiwal🧚‍♀️♾ (@jennifer_mistry_bansiwal) on

'नया एपिसोड देखने के बाद आप लोगों को पता चला होगा कि अब वो दोनों इस शो में नहीं हैं. चाहे जो भी कारण रहा हो, चलिए उनके डिसिजन की रिस्पेक्ट करते हैं. वो दोनों हमेशा हम सभी के दिलों में रहेंगे. मेरी शुभकामनाएं उन दोनों के साथ हैं. अब हमें नए सदस्यों का बिना किसी जजमेंट के स्वागत करना चाहिए. Welcome Ballu ji and Sunayana.'
 
मालूम हो कि शो में जेनिफर मिसेज रोशन सिंह सोढ़ी के किरदार में हैं. वो शुरू से शो में बनी हुई हैं. बीच में एक बार कुछ समय के लिए वो शो छोड़कर गई थीं लेकिन शो में फिर उन्होंने दोबारा एंट्री ले ली थी. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement