scorecardresearch
 

तारक मेहता... के जेठालाल ने की गणपति बप्पा की आराधना, शेयर की तस्वीरें

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जेठालाल यानी एक्टर दिलीप जोशी ने इंस्टाग्राम पर बप्पा की तस्वीर शेयर की है जिसकी स्थापना गणेश चतुर्थी के मौके पर उन्होंने अपने घर में की है. एक्टर ने दो तस्वीरें शेयर की है.

Advertisement
X
एक्टर दिलीप जोशी
एक्टर दिलीप जोशी

सब टीवी पर प्रसारित होने वाले पॉपुलर टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सभी दीवाने हैं. गोकुलधाम सोसाइटी की मौज-मस्ती, मुसीबतें और मुसीबतों से लड़ने का हौसला लोगों को खूब भाता आया है. शो के सभी कैरेक्टर्स दर्शकों के मन में बसे हुए हैं. चाहें कोई भी त्योहार हो, गोकुलधाम सोसाइटी में बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा में गणेश चतुर्थी भी हमेशा से बड़ी धूम धाम से मनाया जाता रहा है. सीरियल में जेठालाल का रोल प्ले करने वाले एक्टर दिलीप जोशी निजि जीवन में भी बप्पा के बड़े भक्त हैं. इस खास मौके पर उन्होंने गणपति बप्पा की आराधना की है और इस दौरान की तस्वीरें भी शेयर की हैं. 

Advertisement

जेठालाल ने इंस्टाग्राम पर बप्पा की तस्वीर शेयर की है जिसकी स्थापना गणेश चतुर्थी के मौके पर उन्होंने अपने घर में की है. एक्टर ने दो तस्वीरें शेयर की है. पहली तस्वीर में बप्पा की फोटो के साथ मोदक और अन्य मिष्ठान नजर आ रहे हैं वहीं दूसरी तस्वीर में दिलीप जोशी हाथ जोड़कर बप्पा की आराधना करते नजर आ रहे हैं. तस्वीर के साथ दिलीप जोशी ने कैप्शन के जरिए फैन्स को इस खास मौके पर विश भी किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा- प्रणम्य सिर्सा देवम, गौरी पुत्रम विनायकम. हैपी गणेश चतुर्थी. मैं उम्मीद करता हूं कि ये साल सभी लोग अपनी सेफ्टी का पूरा ध्यान रखते हुए बप्पा की आराधना कर रहे होंगे. 

 

Advertisement

सुशांत की भांजी का पोस्ट- गुलशन मामा, आपका खून मेरी नसों में दौड़ता है, बेकार जाने नहीं दूंगी


CBI ने मुंबई पुलिस पर उठाए सवाल, क्रॉस चेक क्यों नहीं की पोस्टमार्टम रिपोर्ट?

शो की कास्ट में हो रहे काफी बदलाव

बता दें कि इस समय टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा काफी बदलावों से गुजर रहा है. इस कोरोना महामारी का असर तारक मेहता शो पर भी साफ देखने को मिल रहा है. एक दशक से भी ज्यादा समय से बरकरार रही शो की कास्ट बिखरती नजर आ रही है. शो में दया बेन का रोल प्ले करने वाली दिशा वकानी तो पहले से ही शो के बाहर चल रही हैं और फिलहाल उनकी वापसी की कोई संभावना भी नजर नहीं आ रही है. वहीं शो की बाकी कास्ट भी अब धीरे-धीरे इससे दूरी बना रही है. पहले शो में सोढ़ी के बाहर होने की खबर आई फिर ऐसी खबरें भी चल रही हैं कि तारक मेहता की पत्नी अंजली मेहता का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस नेहा मेहता भी शो छोड़ रही हैं. बता दें कि ये शो दर्शकों का बहुत चहेता शो है और पिछले 12 सालों से ऑन एयर है. 

 

Advertisement
Advertisement