टीवी के पॉपुलर सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में नया ट्विस्ट आने वाला है. जेठालाल गढ़ा के लिए सरप्राइज प्लान किया गया है. मेकर्स शो को और भी दिलचस्प बनाने की पूरी तैयारियां कर रहे हैं. आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि किस तरह जेठालाल सुबह में गढ़ा इलेक्ट्रॉनिक्स पहुंचते हैं और काम को शुरू करने की तैयारी करते हैं. लेकिन उन्हें यह पता नहीं होता कि उनके लिए एक सरप्राइज आने वाला है.
कहानी में आने वाला है ट्विस्ट
नट्टू काका और बाघा अपने सेठ जी के लिए बेहद ही खुश हैं. लेकिन वह यह सरप्राइज अपने सेठ जी को बहुत आसानी से नहीं बताना चाहते हैं. जेठालाल की पहले तो दोनों मिलकर स्वागत करते हैं और फिर उन्हें बैठने के लिए सीट ऑफर करते हैं. इसके बाद दोनों ही गुडन्यूज देने की प्लानिंग करते हैं. जेठालाल को चीजें काफी अटपटी लगती हैं. दोनों को इस तरह रिएक्ट करते हुए जेठालाल समझ ही नहीं पाते हैं. बाघा और नट्टू काका दोनों ही किसी सीक्रेट को छिपाए बैठे हैं, यह जेठालाल को शक होता है.
बाघा पहले तो थोड़ा डांस करते हैं, जिसमें नट्टू काका भी शामिल हो जाते हैं. इसके थोड़ी देर बाद जेठालाल इन सबसे बोर होने लगते हैं और थोड़ा नाराज भी होते हैं. आखिरकार, बाघा, जेठालाल को उनके अमेरिका जाने के बारे में बताते हैं. इसके बाद क्या होता है, यह आपको सीरियल देखकर ही पता चलेगा. आखिर इस यूएस ट्रिप के पीछे की क्या वजह हो सकती है? क्या सच में जेठालाल अमेरिका जाएंगे? आने वाले एपिसोड में आपको ढेर सारा सस्पेंस, ड्रामा, थ्रिल और हंसी मजाक का माहौल देखने को मिलेगा.
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की बात करें तो यह शो अबतक का सबसे लंबा चलने वाला शो है. साल 2008 में यह टीवी पर प्रसारित होना शुरू हुआ था. सीरियल को अबतक 14 साल हो चुके हैं और यह दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है. अबतक सीरियल के 3500 एपिसोड हो चुके हैं. इसका जश्न मनाते हुए दिलीप जोशी उर्फ जेठालाल काफी उत्साहित थे. इस शो को असित कुमार मोदी ने क्रिएट किया है. शो के सभी किरदार दर्शकों के चहेते हैं. हालांकि, इस शो ने भी अपने हिस्से के कई उतार-चढ़ाव देखे हैं, लेकिन आखिर में मनोरंजन के एंगल से यह हमेशा ही सक्सेसफुल होता नजर आया है.