लॉकडाउन खुलने के बाद जब से तारक मेहता शुरू हुआ है, टीआरपी के मामले में ये शो बढ़िया प्रदर्शन कर रहा है. लगातार पांचवे नंबर पर बरकरार चल रहा तारक मेहता दर्शकों को हंसाने में कामयाब हो रहा है. अब तो तारक मेहता में नवरात्रि सेलिब्रेशन भी शुरू होने जा रही हैं. आने वाले एपिसोड में खूब सारा गरबा होगा, मस्ती होगी और बढ़ेगी जेठालाल की मुसीबत.
जेठालाल की बढ़ी मुसीबत
हमेशा किसी ना किसी मुश्किल में फंसने वाला जेठालाल फिर अपनी किस्मत पर रोने वाला है. पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि गोकुलधाम वासी नवरात्रि के सिलसिले में मीटिंग कर रहे थे. वहां पर ये फैसला लिया गया था कि सभी जोड़ियों में परफॉर्म करेंगे. लेकिन बात जब नवरात्रि ड्रेस की आई तो सभी को इंप्रेस करने के चक्कर में जेठालाल ने ये जिम्मेदारी अपने सिर पर ले ली. अब जेठालाल ने ये जिम्मेदारी तो ले ली लेकिन वो इन आउटफिट्स का इंतजाम नहीं करवा पाया है. जिस दोस्त से वो ये सारी ड्रेस लेने का प्लान कर रहा था, लॉकडाउन की वजह से उसका काम ही ठप पड़ गया है. ऐसे में जेठालाल अब पूरे गोकुलधाम के निशाने पर आने वाला है.
Jodiyon mein garba khelke Gokuldham wasiyon ko Navratri manani thi ekdum khaas. Lekin ab kaise hogi Navratri shandaar jab Popatlal aur Babita Ji hai udaas? Yeh janne ke liye dekhiye #TMKOC aaj raat 8:30 baje! #TaarakMehtaKaOoltahChashmah pic.twitter.com/WptooLHEcF
— Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah (@TMKOC_NTF) October 23, 2020
दया बेन की एंट्री कब?
वैसे याद दिला दें कि ऐसा बताया गया था कि नवरात्रि सेलिब्रेशन के दौरान ही दया बेन की एंट्री भी करवाई जा सकती है. सभी फैन्स ये उम्मीद लगाएं बैठे है कि आने वाले एपिसोड्स में दिशा वकानी की वापसी हो सकती है. लेकिन अभी के लिए ये सब सिर्फ अटकलें हैं क्योंकि मेकर्स की तरफ से कुछ भी स्पष्ट नहीं किया गया है. ऐसे में अगर इस साल भी दिशा वकानी शो में वापसी ना करें तो हैरानी नहीं होनी चाहिए. वे पिछले दो साल से इस शो से दूर हैं. पहले बताया गया था कि वे अपने बच्चे की वजह से शो पर नहीं आ रही हैं, अब कुछ और कंडीशन्स को लेकर बात अटक गई है.