scorecardresearch
 

तारक मेहता: क्या राजपाल यादव को है जेठालाल का रोल छोड़ने का पछतावा?

शो की इतनी सफलता के बाद क्या रोल न कर पाने का कोई अफसोस है? इस पर राजपाल यादव ने कहा कि उन्हें कोई पछतावा नहीं है. बता दें कि जेठालाल का रोल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दिलीप जोशी प्ले कर रहे हैं.

Advertisement
X
दिलीप जोशी और राजपाल यादव
दिलीप जोशी और राजपाल यादव
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिलीप जोशी निभा रहे जेठालाल का रोल
  • राजपाल यादव को ऑफर हुआ था रोल
  • राजपाल यादव ने किया रिएक्ट

तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी की दुनिया का एक बड़ा शो है. खास करके इसके अहम किरदार जेठालाल, दयाबेन और बबीता जी काफी फेमस हैं. शो शुरू होने से पहले जेठालाल का किरदार अपनी कॉमिक टाइमिंग के कारण पहचाने जाने वाले एक्टर राजपाल यादव को ऑफर हुआ था. पर उन्होंने ने टीवी शो करने से मना कर दिया था. 

Advertisement

राजपाल को है अफसोस?

शो की इतनी सफलता के बाद क्या रोल न कर पाने का कोई अफसोस है? इस पर राजपाल यादव ने कहा कि उन्हें कोई पछतावा नहीं है. बता दें कि जेठालाल का रोल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दिलीप जोशी प्ले कर रहे हैं. 2008 में शुरू होने वाला यह शो काफी हिट रहा और सफलतापूर्वक 13 साल पूरे कर चुका है. 

काम पाने के लिए 'भाभी जी' फेम एक्ट्रेस ने बढ़ाया वजन, सालों से हिट शो का हिस्सा हैं सोमा राठौड़

 

हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, राजपाल यादव ने तारक मेहता में काम न कर पाने को लेकर कहा, 'नहीं, नहीं. जेठालाल का कैरेक्टर की पहचान एक अच्छे अदाकार, एक अच्छे कलमकार के हाथों हुई और मैं हर किरदार को किसी कलाकार का किरदार मानता हूं.'

Advertisement

बोलीं के के मेनन की वाइफ- 'हम सिर्फ पति-पत्नी ही नहीं बल्कि एक-दूसरे के पॉजीटिव क्रिटिक भी'

राजपाल यादव ने आगे कहा- हमलोग एक मनोरंजन के मार्केट में हैं तो मैं किसी कलाकार के किरदार में अपने किरदार को फिट नहीं करना चाहता. तो मुझे लगता है कि जो भी किरदार बने, जो राजपाल के लिए बने, उनको करने का सौभाग्य मिले, लेकिन किसी दूसरे कलाकार के रचे बसे किरदार को कभी निभाने का मौका नहीं मिले.

राजपाल यादव को चुप चुप के, मुझसे शादी करोगी, वक्त, मैंने प्यार क्यों किया और भूल भूलैया में उनके कॉमिक कैरेक्टर के कारण जाना जाता है. जल्द ही राजपाल हंगामा 2 में भी दिखने वाले हैं. 
 

 

Advertisement
Advertisement