तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल फिर एक बार परेशानियों से घिरने वाले हैं. आने वाले शो में आप देखेंगे कि किस तरह जेठालाल के मुंह से निकली हुई बातें, उन्हें फिर से बड़ी मुश्किल में डाल देगी. हालांकि यह ऐपिसोड थोड़ा दिलचस्प इसलिए होगा क्योंकि जेठालाल इसमें बबिता जी से बैर कर बैठते हैं.
जेठालाल एक बहुत बड़ी बिजनेस डील को गवाने के बाद उदास और परेशान होकर सोसायटी कंपाउंड में गोकुलधाम वासियों को अपनी कहानी बताती हैं और अनजाने में यह टिप्पणी कर देते है कि उन्होंने सुबह न जाने किस बदकिस्मत का चेहरा देखा होगा जिससे उनका यह नुकसान हो गया है. जेठालाल को याद ही नहीं कि वह सुबह बबिता और अय्यर से मिले थे.
हां! मैं नेपोटिज्म का प्रोडक्ट हूं...खुलकर कहता रहा हूं: Ahan Shetty
दरअसल जेठालाल गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स की चाभियां घर भूल जाते हैं और उसे फिर लेने के चक्कर में उनके और बापूजी के बीच थोड़ी बहस हो जाती है. इस पूरी टेंशन में गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स में आए ग्राहक के साथ जो बड़ी डील होनी थी, वो कैंसिल हो जाती है. वहीं जेठालाल के मुंह से निकल बद्किस्मत वाली बात उनके औब बबिता के बीच की ट्यूनिंग पर असर डालता है. बबिता को लगता है कि जेठालाल ने उन्हें पनौती कह दिया है.
ऐसे में बबिता का जेठालाल पर गुस्सा होना लाजमी है. अब बबिता डिसीजन लेती हैं कि वो जेठालाल से सुबह कभी नहीं मिलेंगी. अनजाने में जेठालाल उनके सामने भी आएतो वह मुंह फेर लेंगी. यह सुनकर जेठालाल की पैरों तले की जमीन ही निकल जाती है. कैसे करेंगे जेठालाल बबिता की यह गलतफहमी दूर? जानने के लिए देखिए तारक मेहता का उल्टा चश्मा का लेटेस्ट ऐपिसोड.