scorecardresearch
 

लॉकडाउन से लेकर पर्सनल दिक्कतों तक, तारक मेहता में कोरोना काल का दर्द

जिस वक्त देश में कोराना के चलते लॉकडाउन हुआ उस वक्त कोरोना पर ही स्टोरी शो में चल रही थी. लॉकडाउन के चलते शूटिंग नहीं हुई, पुराने एपिसोड दिखाए गए. फिर जब जुलाई में शो लौटा तो उस वक्त शुरुआत लॉकडाउन के इफेक्ट से हुई.

Advertisement
X
जेठालाल
जेठालाल

टीवी के सबसे पॉपुलर शो में से एक तारक मेहता का उल्टा चश्मा अपनी ही चाल से आगे बढ़ता जा रहा है. शो की यूएसपी समाज से जुड़े मुद्दे ही इसमें कहानी का रूप लेते रहे हैं. मार्च में कोरोना और लॉकडाउन के बाद से ही शो में ये ही मुद्दा छाया हुआ है. शो के करीब सारे एपिसोड, सारे प्लॉट इसी के आसपास बुने जा रहे हैं. 

Advertisement

लॉकाडउन इफेक्ट
जिस वक्त देश में कोराना के चलते लॉकडाउन हुआ उस वक्त कोरोना पर ही स्टोरी शो में चल रही थी. लॉकडाउन के चलते शूटिंग नहीं हुई, पुराने एपिसोड दिखाए गए. फिर जब जुलाई में शो लौटा तो उस वक्त शुरुआत लॉकडाउन के इफेक्ट से हुई. 

बिजनेस और नौकरी की परेशानी
शो में दिखाया गया कि कैसे लॉकडाउन के चलते जेठालाल की दुकान बंद हो गई और पैसे की कमी से वो परेशान हो गया. सिर्फ आर्थिक तंगी ही नहीं जेठालाल को मानसिक परेशानी और नींद की समस्या से भी गुजरना पड़ा. जेठालाल ने आखिरकार डॉक्टर से भी संपर्क किया था. हालांकि, शो में दिखाया गया कि कैसे ही अनलॉक होते ही दुकानें खुलने लगी और जेठा की मुश्किल थोड़ी दूरी हुई. 

देखें: आजतक LIVE TV  

पोपटलाल की गई नौकरी

Advertisement

फिर दिखाया गया कि पैसे की दिक्कत कैसे गोकुलधाम के नौकरीपेशा वालों को झेलनी पड़ी. सैलरी कट के चलते दिक्कतें हुईं. हाल में ही पोपटलाल की नौकरी ही चली गई. इसके चलते पोपटलाल को ना सिर्फ दुकान पर काम करना पड़ा, अचार-पापड़ की डिलिवरी करनी पड़ी बल्कि नौबत तो सोसाइटी छोड़कर जाने की भी आ गई थीं. वो तो भला हो कि उसका पेपर डिजिटल हो गया और पोपट की नौकरी फिर से लग गई. 

कोरोना में ढिलाई का सबक
अब शो की कहानी उस ओर आगे बढ़ रही है जो फिलहाल देश में हो रहा है. कोरोना के मामले भले ही कम हो रहे हैं लेकिन कई लोग लापरवाही की गलती कर रहे हैं. लोगों को लग रहा है कि कोरोना चला गया है, पर असल में ऐसा नहीं है. और ना ही अभी तक वैक्सीन ही आ पाई है. ऐसे में शो की कहानी में अब इस पर फोकस किया गया है. 

कैसे सेक्रेटरी की लापरवाही के कारण गोकुलधाम की बगल वाली सोसाइटी झिलमिल सोसाइटी में सबको कोरोना हो गया. इसके बाद ही आत्मराम भिड़े ने बतौर सेक्रेटरी फरमान जारी करते हुए पूरे सोसाइटी में 15 दिन का आंशिक लॉकडाउन लगा दिया. यानी सिर्फ कामकाज वाले लोग ही बाहर जाएंगे, बच्चे और बुजुर्ग का बाहर जाना मना हो गया है. इस बीच, टपु सेना ने बाहर जाकर पिज्जा पार्टी का प्लान बना लिया है, ऐसे में क्या बाहर जाने की गलती टप्पू सेना करेगी या फिर पिज्जा पार्टी कैंसिल होगी. शो अब इसी दिशा में आगे बढ़ रहा है, जो आज हर इलाके-मोहल्ले की कहानी है. 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement