पॉपुलर सिटकॉम शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में कौन शैलेश लोढ़ा का रिप्लेसमेंट होगा? इस सवाल का फैंस जवाब चाहते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नए तारक मेहता के रोल में मेकर्स ने एक्टर जैनीराज राजपुरोहित (Jaineeraj Rajpurohit) को फाइनल किया है. इस खबर में कितनी सच्चाई है चलिए जानते हैं.
असित मोदी ने बताया सच
जैनीराज राजपुरोहित की कास्टिंग की खबरों पर शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने आज तक डॉट इन से बात की. असित मोदी ने इन खबरों को सरासर गलत बताया है. उनका कहना है कि जैनीराज राजपुरोहित के तारक के रोल में कास्ट किए जाने की खबर में कोई सच्चाई नहीं है. ये सब अटकलें हैं. जब भी तारक मेहता के रोल में कोई फाइनल होगा, बता दिया जाएगा.
शैलेश लोढ़ा की मेकर्स संग कोल्ड वार
वैसे तारक मेहता के रोल में शैलेश लोढ़ा ही मेकर्स की पहली पसंद थे. मगर लगता है शैलेश ने शो में वापस नहीं आने का मन बना लिया है. शैलेश और शो के प्रोड्यूसर असित मोदी के बीच कोल्ड वार जगजाहिर है. असित मोदी ने कहा था कि शैलेश लोढ़ा वापस आते हैं तो ठीक वरना नए तारक तो आएंगे ही. असित मोदी ने शैलेश पर तीखी टिप्पणी की थी. वहीं शैलेश इंस्टा पर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर करते रहते हैं, जिसे लोग असित मोदी पर तंज बताते हैं.
कौन हैं जैनीराज राजपुरोहित?
जैनीराज राजपुरोहित कई बड़े टीवी शोज में नजर आए हैं. जैसे बालिका वधू, लागी तुझसे लगन, मिले जब हम तुम. इसके अलावा जैनीराज ने पॉपुलर बॉलीवुड मूवीज में भी काम किया है. वे अक्षय कुमार की फिल्म ओह माई गॉड, आउटसोर्स्ड सलाम वैंकी जैसी मूवीज में नजर आए हैं. उनकी दमदार एक्टिंग की लोग वाहवाही करते नहीं थकते. कॉमिक रोल्स हो या सीरियस, हर किरदार में जैनीराज जान फूंक देते हैं. उनके एक्सप्रेशंस कमाल के होते हैं.
कई सितारों ने छोड़ा शो, मगर...
तारक मेहता का उल्टा चश्मा 2008 से लोगों को एंटरटेन कर रहा है. शो को 14 साल पूरे हो गए हैं. बीते सालों में तारक मेहता से कई नए सितारे जुड़े और कईयों ने शो को अलविदा कहा. मगर शो को लेकर लोगों का क्रेज और पॉपुलैरिटी टस से मस नहीं हुई है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा से शैलेश लोढ़ा ही नहीं दिशा वकानी, गुरुचरण सिंह, नेहा मेहता जैसे बड़े नामों ने एग्जिट किया है. इन सभी सितारों के शो छोड़ने पर उनके फैंस को धक्का जरूर लगा. मगर कहते हैं ना शो मस्ट गो ऑन... इसलिए इन सब विवादों से परे तारक मेहता शो अपनी मजेदार कहानी से लोगों का दिल जीत रहा है.