scorecardresearch
 

'तारक मेहता' के नट्टू काका को हुआ कैंसर, जानें कैसी है तबीयत

घनश्याम नायक ने कहा, "मैं पूरी तरह से ठीक हूं और हेल्दी भी हूं. इसमें कोई बड़ी बात नहीं है. व्यूअर्स कल मुझे तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एपिसोड में देखेंगे. यह एक काफी स्पेशल एपिसोड है और मुझे पूरी उम्मीद है कि लोगों को मेरा काम हमेशा की तरह पसंद आएगा."

Advertisement
X
घनश्याम नायक
घनश्याम नायक
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नट्टू काका को हुआ कैंसर
  • चल रही है कीमोथेरेपी
  • काम पर लौटने का कर रहे इंतजार

टीवी का पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के नट्टू काका को कौन नहीं जानता. इस शो के साथ वह लंबे समय से जुड़े हुए हैं. खबरों की मानें तो घनश्याम नायक कैंसर से पीड़ित हैं. उनका इलाज चल रहा है. अप्रैल के महीने में घनश्याम नायक के गले में कुछ स्पॉट्स पाए गए थे, जिसके बाद उनकी कीमोथेरेपी चल रही थी. एक्टर का कहना है कि वह अब पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं और मुंबई में शूटिंग शुरू होते ही वह सेट पर वापसी करेंगे. 

Advertisement

नट्टू काका हुए कैंसर पीड़ित
ईटाइम्स संग बातचीत में एक्टर ने पूरी जानकारी दी है. घनश्याम नायक ने कहा, "मैं पूरी तरह से ठीक हूं और हेल्दी भी हूं. इसमें कोई बड़ी बात नहीं है. व्यूअर्स कल मुझे तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एपिसोड में देखेंगे. यह एक काफी स्पेशल एपिसोड है और मुझे पूरी उम्मीद है कि लोगों को मेरा काम हमेशा की तरह पसंद आएगा."

इलाज के बारे में बात करते हुए घनश्याम नायक ने कहा, "मेरा कैंसर का इलाज चल रहा है और उम्मीद करता हूं कि सब कुछ जल्द ही ठीक हो जाएगा. मुंबई में जल्द शूटिंग शुरू हो और मैं काम पर वापसी करूं. मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं. कीमोथेरेपी महीने में एक बार होती है. डॉक्टर्स का कहना है कि मैं काम कर सकता हूं और इसमें किसी भी तरह की समस्या नहीं है. मैं बस पॉजिटिविटी के साथ आगे बढ़ना चाहता हूं और मैं बेहतर महसूस कर रहा हूं."

Advertisement

आर्थिक तंगी से गुजर रहे तारक मेहता के नट्टू काका? एक्टर ने बताया सच

मालूम हो कि घनश्याम नायक ने कई बड़ी फिल्मों और टीवी शोज में काम किया है. वह काम पर वापसी करने को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. घनश्याम नायक का कहना है कि मैंने कई बड़ी फिल्मों में काम किया है. करीब 350 शोज का हिस्सा रहा हूं. मैंने 250 हिंदी और गुजराती फिल्में की हैं. मुझे अभी भी फिल्मों का ऑफर मिलता है और काम पर जाने को लेकर मैं एक्साइटेड हूं. मैं बस अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम के मुंबई लौटने का इंतजार कर रहा हूं.

 

Advertisement
Advertisement