एक्ट्रेस नेहा मेहता ने जह तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ा तो फैंस काफी निराश हुए. नेहा मेहता शो में 12 साल तक रहीं. नेहा की जगह सुनैना फौजदार ने ली है. सुनैना को शो में ठीक रिस्पॉन्स मिल रहा है. हालांकि, इसी बीच ऐसी खबरें आई थीं कि नेहा मेहता शो में वापस आना चाहती हैं. वो वापस से अंजलि का कैरेक्टर प्ले करना चाहती हैं. खबरें तो ये भी थीं कि उन्होंने असित मोदी को भी इसके बारे में बताया.
तारक मेहता में वापस आना चाहती हैं नेहा?
अब टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में नेहा ने इस तरह की खबरों पर रिएक्ट किया है. नेहा ने कहा- जी हां, ऐसा हुआ. मैं अपनी वापसी पर विचार करना चाहती थी. लेकिन सेट पर डेकोरम और कंडक्ट में कुछ बदलाव की आवश्यकता है. आज के समय में मेजोरिटी और प्रेशर काम करता है. खैर, मुझे उस पर ध्यान नहीं देना चाहिए और अपना दिमाग खराब नहीं करना चाहिए.
क्या नेहा ने बार-बार छोड़ा तारक मेहता?
नेहा से ये पूछे जाने पर कि ऐसी खबरें थीं कि आप कई बार शो छोड़कर गईं और मेकर्स आपको वापस लेकर आए. इस पर नेहा ने कहा- मेरे निर्माता असित मोदी के लिए बहुत सम्मान के साथ, ये ऐसा नहीं है कि बार-बार हमको वापस लाया गया. वास्तव में, ये अलग ही मामला था. ये ऐसा केस था कि शेर आया, शेर आया. आपको यहां का रूल पता है- आपको करना है तो करो वर्ना छोड़ दो.
मालूम हो कि नेहा मेहता ने शो में 12 साल तक काम किया. वो अंजलि मेहता के किरदार में थीं. शो में उनके कैरेक्टर को काफी पसंद किया गया. उन्हें डायट क्वीन के नाम से जाना जाता था. अंजलि के रोल में वो एकदम फिट थीं.