scorecardresearch
 

तारक मेहता में नजर आ रहीं स्पिट्सविला फेम एक्ट्रेस अराधना, शेयर किया शूटिंग एक्सपीरियंस

शो में अराधना शर्मा भी नजर आ रही हैं. आरधना शो में रूम सर्विस स्टाफ की मेंबर हैं और दवाईयों की कालाबाजारी करने वाले लोगों के साथ मिली हुई हैं. अब एक्ट्रेस ने तारक मेहता में अपनी एंट्री को लेकर एक्सपीरियंस शेयर किया है.

Advertisement
X
अराधना शर्मा
अराधना शर्मा

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में इन दिनों दवाईयों की कालाबाजारी पर फोकस किया जा रहा है. पोपटलाल दवाईयों की कालाबाजारी खत्म करने के मिशन पर निकले हैं. इसके लिए वो एक रिजॉर्ट में ठहरे हैं. इसी बीच शो में कई नई एंट्रीज हुई हैं. रिजॉर्ट के मैनेजर से लेकर हाउस कीपिंग स्टाफ तक कई स्टार्स को सेंटर में देखा जा रहा है.

Advertisement

शो में अराधना शर्मा भी नजर आ रही हैं. आरधना शो में रूम सर्विस स्टाफ की मेंबर हैं और दवाईयों की कालाबाजारी करने वाले लोगों के साथ मिली हुई हैं. अब एक्ट्रेस ने तारक मेहता में अपनी एंट्री को लेकर एक्सपीरियंस शेयर किया है.

स्पिट्सविला का हिस्सा रहीं अराधना शर्मा

बता दें कि अराधना शर्मा को पिछली बार शो अलादीन: नाम तो सुना होगा में देखा गया ता. वो 2019 में स्पिट्सविला में कंटेस्टेंट के तौर पर दिखी थीं. 
 
जब प्रियंका चोपड़ा ने सचिन तेंदुलकर को लेकर विराट से किया था सवाल, अभिषेक बच्चन की बात ने जीता था सबका दिल

एक्सपीरियंस शेयर करते हुए अराधना ने कहा कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा करना उनके लिए फैन मोमेंट रहा है, क्योंकि वो उन्हें लंबे समय से देख रही हैं. आइकॉनिक शो का हिस्सा बनना उनके लिए एक शानदार अवसर था और ये एक बहुत ही अमेंजिंग एक्सपीरियंस था.

Advertisement

'राधे' के सीटी मार गाने पर मेडिकल स्टाफ का जबरदस्त डांस, वीडियो वायरल

 
आगे उन्होंने कहा- अमित सर (चाचाजी), तन्मय सर (बाघा सर), श्याम सर (पोपटलाल), निर्मल सर (डॉक्टर हाथी) सभी के साथ फैमिली जैसा माहौल मिला. सभी जमीन से जुड़े हुए हैं और बहुत मददगार हैं. शूटिंग के दौरान काफी फन रहा. सभी एक्सपीरियंस एक्टर्स से बहुत कुछ सीखने को मिला. जेठालाल यानी दिलीप जोशी के बारे में उन्होंने कहा जब वो मेरे सामने खड़े थे, तो ऐसा था जैसे कि वो पल रुक गया है. ये सपने के सच होने जैसा था.
 


 

Advertisement
Advertisement