scorecardresearch
 

'पोपटलाल' की दुल्हन बनेगी ये एक्ट्रेस! नहीं मिला फेम, तारक मेहता शो बनाएगा बड़ी स्टार?

तारक मेहता शो में पोपटलाल की शादी का सपना पूरा हो सकता है. मेकर्स को पोपटलाल के लिए सही लड़की मिल गई है. एक्ट्रेस पूजा भारती शर्मा ने शो में एंट्री की है. सूत्रों का दावा है पूजा शो में कैमियो करेंगी. उनका रोल काफी मजेदार है. वो पोपटलाल के अपोजिट कास्ट हुई हैं. उनके किरदार का नाम अनोखी है.

Advertisement
X
श्याम पाठक-पूजा भारती शर्मा
श्याम पाठक-पूजा भारती शर्मा

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की ऑडियंस के लिए गुडन्यूज है. अरे नहीं नहीं, ऐसा मत समझिए कि दयाबेन की शो में वापसी होने वाली है. इसके लिए अभी लंबा इंतजार लग सकता है. सिटकॉम शो में दयाबेन नहीं बल्कि किसी और किरदार की एंट्री हुई है. आपके चहेते पोपटलाल (श्याम पाठक) की जिंदगी संवरने वाली है. उन्हें उनकी लेडीलव मिल गई है.

पोपटलाल को फिर हुआ प्यार
तारक मेहता शो में पोपटलाल की शादी का सपना पूरा हो सकता है. मेकर्स को पोपटलाल के लिए सही लड़की मिल गई है. एक्ट्रेस पूजा भारती शर्मा ने शो में एंट्री की है. सूत्रों का दावा है पूजा शो में कैमियो करेंगी. उनका रोल काफी मजेदार है. वो पोपटलाल के अपोजिट कास्ट हुई हैं. उनके किरदार का नाम अनोखी है. पूजा और पोपटलाल की पहली मुलाकात का प्रोमो रिलीज हो चुका है. वीडियो में दिखाया गया है पहली नजर में अनोखी को देखकर पोपटलाल उन्हें दिल दे बैठते हैं. फैंस ये प्रोमो देख सुपर एक्साइटेड हैं.

कई सालों से पोपटलाल अपनी दुल्हन का इतंजार कर रहे हैं. लगता है अब उनकी लेडीलव की तलाश खत्म होने वाली है. दयाबेन के अलावा तारक मेहता शो में पोपटलाल की शादी का ट्रैक भी खूब टीआरपी देता है. ऐसे में पूजा की एंट्री शो में कराना मेकर्स के लिए कहीं से भी घाटे का सौदा नहीं होने वाला है. फैंस पूजा और पोपटलाल का रोमांस देखने के लिए बेताब हैं.

Advertisement

कौन हैं पूजा भारती शर्मा?
पूजा ने चार्टेड अकाउंटेंट की पढ़ाई की है. वो कई टीवी शोज में काम कर चुकी हैं. पूजा दस जून की रात, छोटी सरदारनी जैसे कई शोज में दिखी हैं. लेकिन पूजा को अभी तक कम ही लोग जानते हैं. उन्हें लाइमलाइट और फेम नहीं मिला है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो उनके करियर के लिए संजीवनी बना है.

सालों से चले आ रहे सुपरहिट शो के अहम किरदार के अपोजिट कास्ट होना पूजा के करियर को संवार जाएगा. अब पूजा का शो में ट्रैक कितना लंबा रखा जाएगा, पोपटलाल संग लव स्टोरी शादी में तब्दील होगी, या फिर इस बार भी पोपटलाल को उनकी प्रेमिका छोड़कर चली जाएगी, जल्द मालूम पड़ेगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement