टीवी के पॉपुलर सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में सोनू की भूमिका निधि भानुशाली ने निभाई थी. हालांकि, कई सालों तक शो का हिस्सा बनने के बाद इन्होंने पढ़ाई की वजह से शो को अलविदा कह दिया था. नेशनल टीवी पर यह शो सभी का पसंदीदा है. दर्शक इसके हर किरदार को पसंद करते हैं. निधि भआनुशाली की भी सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. अक्सर इन्हें इंस्टाग्राम पर खुद की ग्लैमरस और बोल्ड फोटोज शेयर करते देखा गया है.
निधि को घूमना बहुत पसंद है. मंगलवार को निधि ने खुद की कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें उन्होंने ब्लैक टैंक टॉप और येलो पैंट्स पहने हुए हैं. इन फोटोज को शेयर करते हुए निधि भानुशाली ने कैप्शन में लिखा, "हे सिरी, प्ले करो टशन में, टशन में, टशन में, टशन में." निधि की ये फोटोज यूजर्स को कुछ खास पसंद नहीं आईं. दरअसल, निधि अपने कपड़ों के लिए नहीं, बल्कि हेयरस्टाइल के लिए ट्रोल्स के निशाने पर आईं.
निधि हुईं ट्रोल
निधि भानुशाली ने अपने बालों में जटाएं बनवाई हुई हैं, जिसे लेकर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "तमीज में रहो." वहीं, एक और यूजर ने लिखा, "अरे, यह कौन सी चिड़िया का घोंसला है." कुछ लोगों को निधि की फोटो पसंद आई. एक फैन ने लिखा, "मुझे लगता था कि डायमंड्स काफी खूबसूरत होते हैं, लेकिन जब मैंने आपको देखा तो आप उनसे भी ज्यादा खूबसूरत हैं. मैं तभी से आपका फैन बन गया हूं."
तारक मेहता फेम निधि का बदला अंदाज, वायरल हुईं बिकिनी फोटोज
शो की बाद करें तो अब निधि भानुशाली इसका हिस्सा नहीं हैं. निधि की जगह पलक सिधवानी ले चुकी हैं. सोशल मीडिया पर पलक की भी काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में पलक को बतौर सोनू लोग अब पसंद करने लगे हैं. माधवी और भिड़े की यह बेटी के रूप में नजर आती हैं. दर्शकों के बीच इस किरदार से पलक पहचान बनाने में सफल हुई हैं.