scorecardresearch
 

हॉलीवुड फिल्म में काम कर चुके हैं 'पोपटलाल', नहीं होता यकीन तो देखो ये क्ल‍िप

तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी का पॉपुलर शो है. इस शो के हर कैरेक्टर घर-घर पॉपुलर हैं. इन्हीं में से एक पोपटलाल भी हैं. शो में पोपटलाल का रोल श्याम पाठक अदा कर रहे हैं, जो टीवी शो के साथ-साथ हॉलीवुड फिल्म में भी अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा चुके हैं. विश्वास दिलाने के लिये सबूत लाये हैं.

Advertisement
X
श्याम पाठक
श्याम पाठक

तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) लगातार 14 साल से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है. एक दशक बीत जाने के बाद भी दर्शक इस शो से बोर नहीं हुए है. इस शो ने ना सिर्फ लोगों को एंटरटेन किया है, बल्कि कई स्टार्स को पॉपुलैरिटी भी दी है. शो के इन्हीं लोकप्रिय कलाकारों में से एक श्याम पाठक (Shyam Pathak) भी हैं. श्याम पाठक तारक मेहता में पोपटलाल का रोल अदा करने के लिये जाने जाते हैं. वैसे तो आप इनके बारे में अकसर ही बहुत कुछ सुनते रहते होंगे, लेकिन आज आपको श्याम पाठक की वो बात बताते हैं जिस पर शायद किसी ने ध्यान दिया हो. बात ऐसी है कि अपने पोपटलाल हॉलीवुड फिल्म में नजर आ चुके हैं. 

Advertisement

हॉलीवुड फिल्म में दिखे पोपटलाल 
इसमें कोई दोराय नहीं है कि श्याम पाठक को असली लोकप्रियता तारक मेहता के पोपटलाल किरदार ने दी है. पर टेलीविजन से पहले वो हॉलीवुड फिल्म में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं. हो सकता है कि अभी भी आप में से कई लोगों को हमारी बात पर यकीन ना हो. इसलिये सबूत साथ लाये हैं. अपने फिल्मी रोल के बारे में बताते हुए श्याम पाठक ने खुद ये वीडियो शेयर किया था. 

श्याम पाठक चाइनीज फिल्म 'लस्ट, कॉशन' में नजर आ चुके हैं. उन्होंने इस फिल्म में अनुपम खेर के साथ स्क्रीन शेयर की थी. 2007 में रिलीज हुई फिल्म में श्याम पाठक का अंदाज एकदम बदला-बदला सा नजर आ रहा है. यही नहीं, उन्हें इतनी फरॉर्टेदार अंग्रेजी बोलते हुए देखकर यकीन नहीं होता कि ये वही तारक मेहता वाले पोपटलाल हैं. 

Advertisement

फैंस को किया इंप्रेस 
तारक मेहता के पोपटलाल को विदेशी फिल्म में एक्ट करता देख फैंस का दिल गदगद हो गया. फैंस श्याम पाठक की एक्टिंग से काफी इंप्रेस नजर आ रहे हैं. फिल्म में उन्हें देख कर इतना समझ आ गया कि वो बॉर्न एक्टर हैं. किसी शो में हों या फिल्म में अपने अंदाज से हर किसी का दिल जीत लेते हैं.  'लस्ट, कॉशन' के बाद उन्होंने जिस तरह तारक मेहता के जरिये घर-घर अपनी पहचान बनाई वो बेहद काबिले-ए-तारीफ है. 

श्याम पाठक 'सुख बाय चांस', 'जसुबेन जयंतीलाल...' और 'जस्सी जैसी कोई नहीं' जैसे शोज में दिखाई दे चुके हैं. पर जनता का असली प्यार उन्हें तारक मेहता का उल्टा चश्मा से ही मिली. अब देखते हैं कि आने वाले दिनों में वो कौन सा कमाल दिखाते हैं. वैसे आप पोपटलाल को हॉलीवुड फिल्म में देख कर पहचान पाये या नहीं?


 

Advertisement
Advertisement