scorecardresearch
 

लापता हुए 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सोढ़ी, तलाश में जुटी पुलिस, पिता बोले- बस वो ठीक हो...

हरगीत सिंह ने कहा- एसएचओ ने मुझे कॉल की थी और उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है कि वो गुरुचरण को जल्दी ही ढूंढ लेंगे. उम्मीद करता हूं कि गुरुचरण ठीक होगा और वो खुश होगा. जहां भी वो इस समय है, बस रब उसकी खैर करें.

Advertisement
X
गुरचरण सिंह
गुरचरण सिंह

टीवी के पॉपुलर सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के पुराने रोशन सिंह सोढ़ी को लेकर शॉकिंग खबर सामने आ रही है. कहा जा रहा है कि सोढ़ी उर्फ गुरुचरण सिंह लापता हैं. एक्टर के पिता हरगीत सिंह ने इंडिया टुडे संग बातचीत में यह कन्फर्म किया है. उनका कहना है कि 22 अप्रैल से गुरुचरण सिंह लापता हैं. पुलिस में उन्होंने कम्प्लेंट दर्ज कराई है. पुलिस को उन्होंने सारे डॉक्यूमेंट्स दे दिए हैं, जिससे उन्हें गुरुचरण को ढूंढने में मदद मिल सके. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि वो जल्द से जल्द गुरुचरण को ढूंढ लेगी. 

Advertisement

पिता ने कही ये बात
हरगीत सिंह ने कहा- एसएचओ ने मुझे कॉल की थी और उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है कि वो गुरुचरण को जल्दी ही ढूंढ लेंगे. उम्मीद करता हूं कि गुरुचरण ठीक होगा और वो खुश होगा. जहां भी वो इस समय है, बस रब उसकी खैर करें. रिपोर्ट्स की मानें तो गुरुचरण की मां पिछले काफी समय से बीमार चल रही हैं. वो अस्पताल में भी भर्ती थीं. पिता ने बताया कि अब वो ठीक हैं और घर पर हैं. आराम कर रही हैं. परिवार इस समय गुरुचरण को लेकर चिंता में है. पर सभी लोग पॉजिटिव एटीट्यूड लेकर चल रहे हैं. सभी को कानून और भगवान में पूरा भरोसा है. दिल्ली के पालम पुलिस स्टेशन में गुरुचरण सिंह के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. 25 अप्रैल को ये कम्प्लेंट दर्ज हुई है. 

Advertisement

बता दें कि गुरुचरण ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में रोशन सिंह सोढ़ी का रोल अदा करके हर घर में अपनी पहचान बनाई थी. दर्शकों को उनके बोलने का तरीका बहुत पसंद आया था. जिस मजेदार तरीके में वो अपने डायलॉग्स को पोट्रे करते थे, हर कोई उनका फैन था. गुरुचरण ने अपने रोल से घर-घर में पहचान बनाई. सिर्फ इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर भी गुरुचरण के डायलॉग्स को लेकर न जाने कितने मीम्स बने.

फिर एक समय ऐसा आया, जब उन्होंने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो क्विट कर दिया. शो के साथ उन्होंने इंडस्ट्री को भी अलविदा कह दिया था. मां की बीमारी को लेकर वो थोड़ा परेशान रहने लगे थे. मुंबई छोड़कर पंजाब जा बसे थे. जब गुरुचरण ने शो छोड़ा तो खबर आई थी कि असित कुमार मोदी ने उनकी सैलेरी पूरी नहीं दी है. काफी पैसा उन्होंने रोक लिया है. साथ ही कुछ क्रिएटिव इशूज भी दोनों के बीच पैदा हो गए थे, जिसके कारण गुरुचरण ने शो को क्विट किया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement