scorecardresearch
 

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता को 'करेले' का खौफ या ढोंग? खुलेगा राज

अंजलि को बहुत बुरा लगता है जब उसे तारक मेहता की इस योजना के बारे में पता चलता है. वह गोकुलधाम सोसाइटी में एक पल भी न रुकने का निर्णय लेती हैं. अन्य गोकुलधामवासी भी तारक मेहता की सच्चाई जानकर हैरान हो जाते हैं.

Advertisement
X
तारक मेहता
तारक मेहता
स्टोरी हाइलाइट्स
  • क्या तारक मेहता का होगा पर्दाफाश?
  • कैसे करेगी अंजलि सच्चाई जानने के बाद रिएक्ट

टीवी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में पिछले कुछ एपिसोड्स में आपने देखा होगा कि तारक मेहता बेहद अजीब बर्ताव करते हैं. वह करेले से डरते हैं. करेला न खाने के लिए वह न जाने कितने बहाने बनाते हैं और खेल रचते नजर आते हैं. अब आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि तारक मेहता का राज गोकुलधामवासियों के सामने आता है. तारक मेहता, करेले से डर रहे थे या यह सब ढोंग कर रहे थे? यह टीवी पर टेलिकास्ट होने वाले एपिसोड में आपको पता लगेगा. 

Advertisement

क्या बताएंगे तारक सभी को सच्चाई?
अंजलि को बहुत बुरा लगता है जब उसे तारक मेहता की इस योजना के बारे में पता चलता है. वह गोकुलधाम सोसाइटी में एक पल भी न रुकने का निर्णय लेती हैं. अन्य गोकुलधामवासी भी तारक मेहता की सच्चाई जानकर हैरान हो जाते हैं. पिछले कुछ दिनों से सभी गोकुलधामवासी तारक मेहता और उनके करेले के प्रति अजीबो-गरीब व्यवहार से चिंतित थे. सभी अपनी ओर से हल ढूंढ़ने की कोशिश कर रहे थे. 

डॉ. हाथी भी तारक मेहता के बर्ताव का कारण समझने की कोशिश कर रहे थे. पर उनके हाथ भी कुछ नहीं आ रहा था. सभी गोकुलधामवासी उनके पहचान के एक बाबा को सोसाइटी बुलाने का निर्णय लेते हैं. सभी को पता चलता है कि इस बाबा को भूत भगाने में महारथ हासिल है. 

Advertisement

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: कब्रिस्तान में क्या कर रहें हैं तारक मेहता?

तारक मेहता को एक कुर्सी पर बिठाकर, उनके चेहरे पर लाल मिर्च पाउडर छिड़कना जैसे कई अनोखे तरीके लेखक पर आजमाने होंगे. यह पता चलते ही सिर्फ तारक मेहता ही नहीं बल्कि वहां मौजूद सभी गोकुलधामवासी भी डर जाते हैं. यह अनुभव तारक मेहता के लिए बहुत दर्दनाक साबित होगा. इससे बचने के लिए तारक मेहता सच्चाई का रास्ता अपनाएंगे. वह सभी गोकुलधामवासियों को सच बता देंगे. इसके साथ ही तारक बताएंगे कि आखिर उन्होंने करेले को लेकर इतना बड़ा नाटक क्यों रचा? क्या सच्चाई जानकर अंजलि और अन्य गोकुलधामवासी उन्हें माफ कर पाएंगे? यह जानने के लिए आपको 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का आने वाला एपिसोड देखना होगा. 

 

Advertisement
Advertisement