scorecardresearch
 

इंडियाज बेस्ट डांसर में पहुंची तारक मेहता की टीम, नई दयाबेन को देख हैरान जेेेेेेेठालाल

वीडियो शेयर करते हुए सोनी टीवी के सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा गया- दया भाभी बनकर जब #RutujaTheBest ने लगाई 'ए हालो' की पुकार तो झूम उठे टपु के पापा और तारक मेहता का उल्टा चश्मा का पूरा परिवार.

Advertisement
X
दिशा वकानी
दिशा वकानी

तारक मेहता का उल्टा 12 सालों से लोगों के दिलों पर राज कर रहा है. शो के हर किरदार की अपनी ही अहमियत है. शो का सबसे चर्चित और फेवरेट कैरेक्टर जेठालाल (दिलीप जोशी) और दयाबेन (दिशा वकानी) का है. लेकिन पिछले 3 सालों से फैंस दिशा वकानी को देखने के लिए तरह गए हैं. शो में दयाबेन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दिशा लंबे समय से शो में नजर नहीं आ रही है.

Advertisement

बीच में खबरें आई थी कि मेकर्स शो के लिए नई दयाबेन की तलाश कर रहे हैं. लेकिन मेकर्स का कहना है कि वो दिशा का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन अब लगता है कि शो के मेकर्स को नई दयाबेन मिल गई है. दरअसल, असल में ऐसा नहीं कि मेकर्स दिशा का रिप्लेसमेंट ढूंढ़ रहे हैं. बल्कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम ने इंडियाज बेस्ट डांसर में शिरकत की. 


 देखें: आजतक LIVE TV  
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Daya bhabhi bann kar jab #RutujaTheBest ne lagayi ‘Ae Haalo’ ki pukaar, jhoom uthe Tappu ke papa aur #TaarakMehtaKaOoltahChashmah ka pura parivaar! Tune in to #IBDxTMKOC special, this Sat-Sun at 8 pm, on Sony TV. #IndiasBestDancer @rutuja.junnarkar @ashish_patil2501_official @terence_here @geeta_kapurofficial @malaikaaroraofficial @bharti.laughterqueen @haarshlimbachiyaa30 @maakasamdilipjoshi @mmoonstar @realmandarchandwadkar @amitbhattmkoc @lodha_shailesh @jsonalika @tan_mahashabde @shyampathakpopu @jennifer_mistry_bansiwal @sunayanaf @raj_anadkat @samayshah_5 @ballusuri @palaksidhwani @mayur_vakani @nirmalsoni1 @hasmukhi @priyaahujarajda @iamazharshaikh @kushahh_ @officialsharadsankla19 @tanmayvekaria @jatin.bajaj @officialasitkumarrmodi @tarrakmehtakaooltachashma @taarakmehtakaooltahchashmahnfp

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial) on

यहां पर रुतुजा झुनककर ने दया भाभी की आवाज में ए हालो किया, तो मेकर असित मोदी काफी इंप्रेस दिखे. वो बोलते हैं कि हमारे शो में दे दीजिए ये दया भाभी को. इसके बाद वो दया भाभी की स्टाइल में जेठालाल को टपु के पापा कहकर बुलाती हैं. सभी खूब हंसते हैं. खैर, भले ही असित ने शो में ये हंसी में जरुर कहा हो लेकिन फैंस शो में जल्द दिशा को देखने के लिए बेकरार हैं. 

Advertisement

वीडियो शेयर करते हुए सोनी टीवी के सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा गया- दया भाभी बनकप जब  #RutujaTheBest ने लगाई 'ए हालो' की पुकार तो झूम उठे टपु के पापा और तारक मेहता का उल्टा चश्मा का पूरा परिवार. #IndiasBestDancer. 
  

 

Advertisement
Advertisement