scorecardresearch
 

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की गोकुलधाम सोसायटी थीम पर बना रेस्टोरेंट, वीडियो देख होंगे हैरान

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के लिए लोगों की दीवानगी तो आपने कई बार देखी होगी. पर आपने कभी ये सोचा होगा कि शो के नाम पर कोई रेस्टोरेंट ही खोल देगा. अरे हां, आपने सही सुना है. अमरावती में आपको तारक मेहता की गोकुलधाम सोसायटी की थीम पर बेस्ड रेस्टोरेंट मिल जाएगा.

Advertisement
X
तारक मेहता की स्टारकास्ट
तारक मेहता की स्टारकास्ट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पॉपुलर कॉमेडी शो है तारक मेहता
  • दिशा वकानी के लौटने का फैंस को इंतजार

सिटकॉम शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' तो आपने देखा ही होगा. लेकिन क्या आपने तारक मेहता की गोकुलधाम सोसायटी जैसा हूबहू रेस्टोरेंट देखा? अगर नहीं देखा तो हमारी ये रिपोर्ट आपके लिए है. हम आपको दिखाएंगे तारक मेहता की थीम पर बना एक रेस्टोरेंट.

Advertisement

तारक मेहता के लिए फैंस की दीवानगी

आप इसे तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो को लेकर दीवानगी कह सकते हैं कि किसी ने शो की थीम पर रेस्टोरेंट ही खोल दिया. ये रेस्टोरेंट मुंबई में अमरावती के नजदीक है. रेस्टोरेंट की अगर आप वीडियो देखेंगे तो हैरान रह  जाएंगे. पूरा सेटअप एकदम शो जैसा ही नजर आएगा. रंगोली से लेकर फ्लैट्स तक, सब कुछ गोकुलधाम सोसायटी से इंस्पायर हैं. तारक मेहता के सेट पर जाने की हसरत रखने वाले लोग यहां आकर उसकी फील ले सकते हैं.

India's Got Talent: Shilpa Shetty ने रोहित शेट्टी को मारी लात, बेड से गिरे डायरेक्टर, वायरल है वीडियो
 

बहुत कम लोगों को इस थीम रेस्टोरेंट के बारे में मालूम है. ये रेस्टोरेंट पूरी तरह से गोकुलधाम सोसायटी (Gokuldham Society) को रिप्रेजेंट करता है. यहां पर एक बार विजिट करना तो बनता है. यहां आपको शो के नामी कलाकारों  जैसे दयाबेन, जेठालाल के लॉन्ग कटआउट भी देखने को मिल जाएंगे. जिनके साथ खड़े होकर आप तस्वीरें क्लिक करा सकते हैं. शाम के वक्त यहां म्यूजिक और बॉर्नफायर का अरेंजमेंट भी किया जाता है. कुल मिलाकर अगर आप अमरावती में हैं तो यहां जरूर विजिट करें.

Advertisement

क्या साल 2022 होगा आर्यन खान का डेब्यू ईयर, अमेजन प्राइम से चल रही बातचीत
 

तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले 13 सालों से लोगों को एंटरटेन कर रहा है. शो के कलाकारों को घर घर में जाना जाता है. शो पिछले दिनों चर्चा में था क्योंकि ये शो अमेजन फायर टीवी डिवाइस पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाला शो बना था. तारक मेहता की पूरी टीम ने इस पर खुशी जताई थी.

अगर आप इस रेस्टोरेंट में विजिट करेंगे तो अपना एक्सपीरियंस हमसे जरूर शेयर करें.

 

Advertisement
Advertisement