scorecardresearch
 

क्या कॉमेडी से सोशल मैसेज पर शिफ्ट हो रहा तारक मेहता का उल्टा चश्मा?

दुनिया में इंसान की जिंदगी बदल गई है तो साथ ही बदल गए हैं शो, शो के पैटर्न, शो की स्टाइल. क्योंकि कोरोना के बढ़ते मामले का असर एक बार फिर तारक मेहता सहित मुंबई में शूट होने वाले तमाम टीवी सीरियल्स पर पड़ा है जो आप-हम घर बैठकर देखते हैं. तारक मेहता का उल्टा चश्मा भी इससे अछूता नहीं है.

Advertisement
X
तारक मेहता का उल्टा चश्मा
तारक मेहता का उल्टा चश्मा

'हंसते रहो, खुश रहो' टैग लाइन के साथ तारक मेहता का उल्टा चश्मा की शुरुआत हुई. शो का एक-एक सीन हंसी के ठहाकों से भरपूर रहा है. टपु की शैतानी, चंपक चाचाजी का भोलापन, दयाबेन की मासूमियत और चारों तरफ से परेशानी से घिरे जेठालाल. शो हमेशा ही फैंस को एंटरटेन करता रहा हैं. शो ने टीआरपी चार्ट में साल दर साल कई बड़े शो को पछाड़ा है. पर पिछले एक साल से कोरोना की मार के कारण सबकुछ उथल पुथल हो गया है. दुनिया में इंसान की जिंदगी बदल गई है तो साथ ही बदल गए हैं शो, शो के पैटर्न, शो की स्टाइल. क्योंकि कोरोना के बढ़ते मामले का असर एक बार फिर तारक मेहता सहित मुंबई में शूट होने वाले तमाम टीवी सीरियल्स पर पड़ा है जो आप-हम घर बैठकर देखते हैं.

Advertisement

शो छोड़ रहे हैं खुद के प्लाट
शूटिंग रुकने, बाधित होने, स्टार्स के पॉजिटिव होने का असर कई शो पर पड़ रहा है. कुछ टीवी शो पिछले साल बंद भी हुए. अब कई ने अपने पैटर्न को बदल दिया है. कम लोगों के बीच, कम लोगों के साथ शूटिंग को मजबूर हो रहे हैं. तारक मेहता का उल्टा चश्मा भी इससे अछूता नहीं है. पिछले साल लॉकडाउन के बाद शो जुलाई से फिर से शुरू हुआ था लेकिन पिछले एक महीने से लगातार मुश्किल में है. 


कोरोना काल में जरूरतमंद लोगों को जैकलीन ने खिलाया खाना, शेयर की तस्वीर

 

तारक मेहता का उल्टा चश्मा सोशल मैसेज पर कर रहा है शिफ्ट
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में पहली बार सोशल मैसेज की बात नहीं हो रहा है. पर पहले पैटर्न बदलने के लिए ऐसा होता था इस बार कोरोना की मजबूरी के कारण. टीम में कई लोगों के पॉजिटिव, मुंबई में शूटिंग रुकने के कारण राइटर को प्लॉट बदलना पड़ा. अब तारक मेहता की बड़ी टीम वापी में शूटिंग कर रही है. इन दिनों शो में दवाईयों की कालाबाजारी का प्लॉट चल रहा है. 

Advertisement

कश्मीरा शाह ने रेड बिकिनी में फ्लॉन्ट की टोंड बॉडी, अंकिता लोखंडे ने किया कमेंट
 

शो के प्रोड्यूसर असित मोदी भी इस बात का संकेत दे चुके हैं. क्या शो में दयाबेन वापस लौटेंगी? इस सवाल के जवाब में शो मेकर ने कहा कि फिलहाल उनका फोकस सोशल मुद्दों पर है. उन्होंने कह, 'फिलहाल मुझे लगता है कि दया की वापसी और पोपटलाल की शादी जरूरी नहीं है. इस महामारी के दौर में इतने सीरियस इश्यू हैं और मुझे लगता है कि वो सब मेटर इंतजार कर सकते हैं.'

ऐसे में साफ है कि टीम या टीम के राइटर फिलहाल ऐसा कोई प्लॉट नहीं बनाना चाहते जिसकी शूटिंग के लिए उन्हें मुंबई के लोकेशन का इस्तेमाल करना पड़े. 

 

Advertisement
Advertisement