scorecardresearch
 

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: गलती से ड्रिंक कर लड़खड़ाए बाघा के कदम, चिंता में गोकुलधाम की पुरुष मंडली

मौजूदा समय में गोकुलधाम सोसाइटी में हाई वोल्टेड ड्रामा होने जा रहा है. दरअसल ड्रिंक करने के बाद बाघा के कदम लड़खड़ा गए हैं और इस बात से गोकुलधाम सोसाइटी की पुरुष मंडली काफी परेशान नजर आ रही है.

Advertisement
X
बापूजी के साथ बाघा
बापूजी के साथ बाघा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बघा ने कर ली ड्रिंक
  • गोकुलधाम की पुरुष मंडली हैरान
  • खुल सकता है पुरुष मंडली का भेद

टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा फैंस का खूब मनोरंजन करता नजर आता है. इस शो के माध्यम से फैंस पिछले 13 सालों से एंटरटेन होते आए हैं और ये सिलसिला अभी भी जारी है. ये एक ऐसा शो है जिसका हर एक किरदार अपने आप में काफी दिलचस्प है. मौजूदा समय में गोकुलधाम सोसाइटी में हाई वोल्टेड ड्रामा होने जा रहा है. दरअसल ड्रिंक करने के बाद बाघा के कदम लड़खड़ा गए हैं और इस बात से गोकुलधाम सोसाइटी की पुरुष मंडली काफी परेशान नजर आ रही है.  

Advertisement

क्या है पूरा मामला- 

दरअसल हुआ कुछ यूं कि गोकुलधाम की सोसाइटी की पुरुष मंडली का पार्टी का सीन बन गया. ड्रिंक्स करने का मन तो सभी ने बना लिया मगर ये कभी भी गोकुलधाम वासियों के लिए इतना आसान नहीं रहा है. बापूजी, बच्चों और सभी महिलाओं से बच-बचाकर उन्हें ये काम करना पड़ता है. पार्टी तो चल रही थी और सबकुछ ठीक भी चल रहा था मगर बाघा ने मामले में ट्विस्ट ला दिया. 

देखें वीडियो यहां- 

मुश्किल में पुरुष मंडली

बाघा ड्रिंक नहीं कर रहा था मगर वो पुरुष मंडली के साथ था और सॉफ्टड्रिंक ले रहा था. मगर इसी दौरान बाघा ने एल्कोहल में मिली हुई कोल्डड्रिंक पी ली. ऐसे में उसका खुदपर काबू ना रह गया और वो अजीब व्यवहार करने लगा. उसकी चाल-ढाल और पॉस्चर सबकुछ बदल गया. अब इस बात से पुरुष मंडली काफी परेशान हो गई है कि अगर बाघा की वजह से किसी को शक हो गया तो लेने के देने पड़ जाएंगे. चाहें जो भी हो इतना तो तय है कि इस राज को दबाना अब गोकुलधाम की पुरुष मंडली के लिए टेढ़ी खीर बन गया है. इसलिए वे सभी सतर्क हैं और बाघा पर नजर बनाए हुए हैं.

Advertisement

खतरों के खिलाड़ी में EX विशाल के साथ रीक्रिएट हुए फाई पैन वाला सीन, मधुरिमा तुली हुईं नाराज

शो में कब होगी दया बेन की वापसी?

शो की बात करें तो शो हमेशा फैंस के बीच सुर्खियों में रहता है. इसकी कास्ट में शामिल जेठालाल का रोल प्ले करने वाले दिलीप जोशी सभी के चहेते हैं. शो में काफी समय से दया बेन के रोल की जगह खाली है. शो में उनके रोल को खत्म तो नहीं किया गया है मगर शो में दया बेन के किरदार के लिए दिशा वकानी के जाने के बाद किसी और को लिया भी नहीं गया है. मगर फैंस की तो यही इच्छा है कि शो में दया भाभी की वापसी जल्द हो.

 

 

Advertisement
Advertisement