scorecardresearch
 

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा': दयाबेन को मिस करते हैं जेठालाल, बयां किया दर्द, बोले- रोल याद आता है

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नए टप्पू की एंट्री हो चुकी है. राज अनादकट के बाद शो में टप्पू का रोल नितीश भलूनी अदा करने वाले हैं. एक इंटरव्यू के दौरान नितीश ने अपने ऑन स्क्रीन डैडी जेठालाल का परिचय कराया. सवाल-जवाब का सिलसिला शुरू था, तभी जेठालाल को दयाबेन की याद आ गई.

Advertisement
X
दिशा वकानी, दिलीप जोशी
दिशा वकानी, दिलीप जोशी

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टेलीविजन का पॉपुलर शो है. ये शो कई साल से दर्शकों को एंटरटेन करता आया है. शो का हर एक किरदार घर-घर पॉपुलर हो गया है. इन्हीं चंद लोकप्रिय किरदारों में दयाबेन भी है. शो में दयाबेन का रोल दिशा वकानी ने निभाया है. फिलहाल दिशा वकानी ब्रेक पर चल रही हैं और हर किसी को शो में उनकी कमी खलती है. यहां तक कि अब तो जेठालाल ने भी कह दिया कि वो शो में दयाबेन को मिस कर रहे हैं. 

Advertisement

जेठालाल को आई दयाबेन की याद 
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में नए टप्पू की एंट्री हो चुकी है. राज अनादकट के बाद शो में टप्पू का रोल नितीश भलूनी अदा करने वाले हैं. एक इंटरव्यू के दौरान नितीश ने अपने ऑन स्क्रीन डैडी जेठालाल का परिचय कराया. सवाल-जवाब का सिलसिला शुरू था, तभी जेठालाल को दयाबेन की याद आ गई. दिलीप जोशी से जब पूछा गया कि शो में दयाबेन कब कमबैक करेंगी. 

इस सवाल का जवाब देते हुए दिलीप जोशी ने कहा, 'ये पूरी तरह से मेकर्स पर निर्भर करता है. वो ही डिसाइड करेंगे कि शो में कोई नया चेहरा लाना चाहते हैं या नहीं. पर एक कलाकार के तौर पर मुझे दया का रोल याद आता है. लंबे वक्त तक दर्शकों ने दया और जेठा के फनी सीन्स को एंजॉय किया है. जब से दिशा जी गई हैं, तब से वो हिस्सा, वो एंगल, फनी पार्ट कहीं गुम सा हो गया है. पर मैं हमेशा पॉजिटिव रहता हूं. असित भी पॉजिटिव रहते हैं. इसलिए किसी को नहीं पता कि कल, कब, क्या हो जाए.' 

Advertisement

दिलीप जोशी संग काम करने को एक्साइटेड हैं नितीश
'तारक मेहता' से अपने करियर की नई शुरुआत करने जा रहे नितीश, दिलीप जोशी संग करने को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. वो कहते हैं, 'दिलीप जी को पता है कि किरदार में कैसे रहना है और उस किस तरह जीना है. ये अलग तरह का कैरेक्टर है. जब सर के सीन चल रहे होते हैं, तो मैं कैमरे पर बैठकर देखता हूं कि कैसे वह जेठालाल के व्यक्तित्व को तेजी से पकड़ते हैं.' अपनी तारीफ सुनने के बाद दिलीप जोशी कहते हैं कि 'ये समय मेरी तारीफ करने का नहीं है, बल्कि टप्पू को जानने का है. इसलिए सिर्फ उसकी बात करें.' 

वहीं दिलीप जोशी ने दयाबेन को लेकर जो कहा, उससे लगता है कि शो में जल्द ही दयाबेन की वापसी हो सकती है. 

 

Advertisement
Advertisement