scorecardresearch
 

तारक मेहता फेम Nidhi Bhanushali का मेकओवर, कटवाए बाल, न्यू हेयरस्टाइल में पहचानना मुश्किल

नए हेयरकट में निधि को पहचानना मुश्किल है. उन्होंने अपने लंबे बालों को कटवाकर काफी शॉर्ट कर लिया है. निधि को शॉर्ट हेयर्स में देखकर एक बार को आप भी उन्हें पहचानने में गच्चा खा जाएंगे. निधि के नए लुक पर फैंस फिदा हो रहे हैं. निधि की फोटो पर लोग फेवरेट, क्यूट, प्रीटी जैसे कमेंट्स कर रहे हैं.

Advertisement
X
निधि भानुशाली
निधि भानुशाली

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की पुरानी सोनू को देखा क्या? एक्ट्रेस निधि भानुशाली की लेटेस्ट तस्वीर अगर आप देखेंगे तो शायद ही उन्हें पहचान पाएंगे. निधि ने अपने न्यू लुक से फैंस को सरप्राइज कर दिया है. निधि ने नया हेयरकट लिया है. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं.

Advertisement

निधि भानुशाली का मेकओवर

निधि ने अपने मेकओवर की फोटो इंस्टा पर साझा की है. नए हेयरकट में निधि को पहचानना मुश्किल है. उन्होंने अपने लंबे बालों को कटवाकर काफी शॉर्ट कर लिया है. निधि इन दिनों बाली में वेकेशन पर हैं. वहां के एग्जॉटिक लोकेशन से निधि ने अपनी स्टनिंग तस्वीरें शेयर की हैं. निधि को शॉर्ट हेयर्स में देखकर एक बार को आप भी उन्हें पहचानने में गच्चा खा जाएंगे.

निधि भानुशाली

निधि के लुक पर फैंस का रिएक्शन

निधि तस्वीरों में ब्लैक क्रॉप टॉप और डेनिम शॉर्ट्स में नजर आ रही हैं. दूसरी फोटो में निधि समंदर किनारे पोज दे रही हैं. निधि के चेहरे पर बड़ी सी स्माइल है. इस फोटो को देख मालूम पड़ता है कि निधि कितनी खुश हैं. निधि के इस नए लुक पर फैंस फिदा हो रहे हैं. निधि की फोटो पर लोग फेवरेट, क्यूट, प्रीटी जैसे कमेंट्स कर रहे हैं. कई लोगों को निधि के deadlocks की भी याद आ रही है. निधि के न्यू हेयरकट की लोग तारीफ कर रहे हैं. 

Advertisement
निधि भानुशाली

निधि का नया लुक पुराने टप्पू यानी भव्या गांधी को भी पसंद आया है. उन्होंने निधि की फोटो पर कमेंट कर लिखा- नाइस. निधि ने साल 2019 में तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ दिया था. सोनू के रोल में निधि को लोगों का बेशुमार प्यार मिला था. अब निधि अपने ट्रैवल व्लॉग्स में बिजी रहती हैं. निधि अक्सर घूमती फिरती रहती हैं. वे अपनी लाइफ को फुलऑन एंजॉय कर रही हैं. निधि के व्लॉग्स फैंस के बीच काफी पंसद किए जाते हैं.
 
तो आपको कैसा लगा निधि का ये न्यू लुक, हमें जरूर बताएं.

 

Advertisement
Advertisement